Encounter in UP: योगी सरकार में हुआ 183 अपराधियों का एनकाउंटर, मुस्लिम से ज्यादा मारे गए हिंंदू बदमाश
punjabkesari.in Saturday, Apr 15, 2023 - 02:13 PM (IST)

लखनऊ: माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और शार्प शूटर गुलाम की एनकाउंटर होने के बाद उत्तर प्रदेश में सियासी माहौल गर्माया हुआ है। विपक्ष के नेताओं का आरोप है कि यूपी STF द्वारा हो रहे सभी एनकाउंटर फेक हैं, इसकी जांच होनी चाहिए। वहीं कुछ लोग एक विशेष वर्ग को निशाना बनाने का भी आरोप लगा रहे हैं। लेकिन जो आंकड़े सामने आए हैं वह विपक्ष के दावे को फेल करने वाले हैं।
जानिए कितने मुस्लिम अपराधी मारे गए
बता दें कि यूपी पुलिस के द्वारा एनकाउंटर के दौरान मारे गए अपराधियों की लिस्ट जारी किया गया है। जिसमें कुल बदमाशों की संख्या 183 है। वहीं, इसमे से 121 हिंदू अपराधी हैं और मुस्लिमों की संख्या 62 है। इससे जाहिर होता है कि योगी सरकार पर लगे एक विशेष वर्ग के अपराधियों का एनकाउंटर करने का आरोप गलत है।
योगी सरकार में कितने एनकाउंटर हुए?
उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक 2017 से लेकर अब तक प्रदेश में कुल 10,715 एनकाउंटर हुआ है, जिनमें करीब 23 हजार से ज्यादा अपराधी पकड़े गए। प्रदेश में सबसे ज्यादा 3152 एनकाउंटर मेरठ में हुआ, 1844 एनकाउंटर के साथ आगरा दूसरे नंबर पर और 1497 एनकाउंटर के साथ बरेली तीसरे नंबर पर है।
किस साल में कितने बदमाश मारे गए?
उत्तर प्रदेश पुलिस के द्वारा दिए गए आंकड़ों पर नजर डालें तो 2017 में 28, 2018 में 41, 2019 में 34, 2020 में 26, 2021 में 26, 2022 में 14 और 2023 का डेटा अभी सामने नहीं आया है। लेकिन पिछले 2 दिनों में 3 बदमाश पुलिस के गोली से मारे गए हैं।