मायावती को चांद पर जमीन दिलाने वाले पिंटू सेंगर के हत्यारे का एनकाउंटर, पुलिस ने सीने में मारी गोली

punjabkesari.in Saturday, Nov 18, 2023 - 11:54 AM (IST)

झांसी (शहजाद खान ): उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में  यूपी STF ने मुठभेड़ के दौरान बदमाश राशिद कालिया को मार गिराया है। पुलिस की गोली लगने की वजह से आरोपी घायल हो गया। जिसके बाद उसे गंभीर हालत में अस्तपाल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

आपको बता दें कि यह वही बदमाश राशिद कालिया है, जिस पर पिंटू सेंगर की हत्या का आरोप है। पिंटू सेंगर वो शख्स था, जिसने बहुजन समाज पार्टी की मुखिया और यूपी की पूर्व सीएम मायावती को चांद पर जमीन लेकर दी थी। STF ने बताया कि पिंटू सेंगर हत्याकांड का आरोपी राशिद कालिया पर 1.25 लाख रुपये का इनाम घोषित था। 

मुठभेड़ में मारा गया बदमाश राशिद कालिया
सूचना के आधार पर पुलिस STF की टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी राशिद को टीम ने मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे झांसी खजुराहो पर ग्राम सितौरा के पास घेर लिया, जिसके बाद मुठभेड़ के दौरान उसके सीने में गोली लग गई, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद उसे तत्काल झांसी मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सवा लाख रुपये का इनाम था घोषित
इस बारे में जानकारी देते हुए एसटीएफ ने कहा, 'हत्या एवं अपहरण के मुकदमों में रुपये एक लाख कानपुर नगर से व 25 हजार जनपद झांसी से वांछित इनामिया राशिद कालिया उर्फ गौड़ा उर्फ बीरू पुत्र सलीम निवासी चिश्तीनगर, थाना चकेरी कानपुर नगर UPSTF  की मुठभेड़ में थाना मऊरानीपुर, झांसी में मारा गया'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static