Encounter: फर्रूखाबाद में दो इनामी कुख्यात बदमाश गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Feb 08, 2023 - 10:58 PM (IST)

फर्रूखाबाद: उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस ने दो इनामी कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बुधवार को बताया कि मुखबिर की सूचना राजेपुर थानाध्यक्ष के सत्यप्रकाश के निर्देशन में पुलिस ने आज गौंटिया तिराहा के समीप बदायूं जिले के थाना अलापुर मोहल्ला पश्चिमी थोक ककराला निवासी मासाअल्ला को 315 बोर अवैध तमंचा व कुछ कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया। इसके ऊपर 25 हजार रूपये का ईनाम घोषित था।

इसी क्रम में मेरापुर थानाध्यक्ष के निर्देशन में पुलिस टीम ने आज बुधवार को पखना चौराहा के समीप मैनपुरी जिले के थाना बेवर के ग्राम रूद्रपुर जसमई निवासी छोटू को गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा गैंगस्टर छोटू पर 10 हजार रूपये का ईनाम घोषित था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

Recommended News

static