''रावण'' की रिहाई को लेकर उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने दिया बड़ा बयान

punjabkesari.in Sunday, Sep 16, 2018 - 11:33 AM (IST)

हाथरसः यूपी सरकार में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर उर्फ रावण को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर रावण की रिहाई उनकी माता के रिहाई आवेदन पर की गई है। क्योंकि वो बीमार है, इसलिए मानवीय आधार पर सरकार ने चंद्रशेखर उर्फ रावण रिहा किया गया।

उन्होंने कहा कि इसके लिए भाजपा को आलोचना स्वीकार है, अगर प्रदेश के सदभाव को बिगाड़ने की कोशिश करेगा, हिंसा फैलाने कोशिश करेगा तो सरकार सख्ती से अपनी कार्रवाई करेगी।

एससी/एसटी पर बोलते हुए उर्जा मंत्री ने कहा कि ये एक्ट प्रोटेक्शन के लिए है। मान सबका सम्मान सबका, मगर इसकी आड़ में अपमान किसी का बर्दास्त नहीं किया जाएगा। इस एक्ट का दुरुपयोग हमारी सरकार में नहीं होने देगी। यह एक्ट सुरक्षा के लिए है, दुरपयोग के लिए नहीं है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static