टला बड़ा हादसा: इंजन का पहिया जाम होने के कारण 50 मीटर क्षतिग्रस्त हुई पटरी... आग लगने से बाल-बाल बची ट्रेन

punjabkesari.in Friday, Apr 04, 2025 - 01:33 PM (IST)

Saharanpur News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में देहरादून से नई दिल्ली जा रही जनशताब्दी एक्सप्रेस शुक्रवार सुबह  (4 अप्रैल) करीब 8:30 बजे नांगल रेलवे स्टेशन के पास अचानक जाम हो गई। ट्रेन बीच रास्ते में रुक गई और इसके इंजन का एक पहिया जाम होने के कारण करीब 50 मीटर रेल पटरी क्षतिग्रस्त हो गई। ट्रैक का कांटा भी टूट गया। गनीमत यह रही कि ट्रेन में आग नहीं लगी, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

जनशताब्दी एक्‍सप्रेस के इंजन का पहिया जाम
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, घटना उस वक्त हुई जब जनशताब्दी एक्सप्रेस, जो गाड़ी संख्या 12057 है, नागल रेलवे स्टेशन को पार करने के बाद मीरपुर फाटक के पास करीब 150 मीटर आगे अचानक रुक गई। इंजन का पहिया जाम हो गया, जिसके कारण ट्रेन पटरी पर घिसने लगी और इससे पटरी के क्लिप उखड़ गए। करीब 50 मीटर तक रेल ट्रैक और कांटा भी क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रेन के अचानक रुकने से यात्री एक-दूसरे पर गिर पड़े, जिससे कुछ हलचल मच गई।

आग लगने से बाल-बाल बची ट्रेन
बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना की आशंका से कुछ यात्री ट्रेन से बाहर कूद गए। घटना की जानकारी मिलते ही रेल अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम मौके पर पहुंच गई। वे पटरी को ठीक करने का काम कर रहे हैं और मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है। वहीं रेल अधिकारियों ने बताया कि दूसरे इंजन को मंगवाया जा रहा है, जिससे ट्रेन को फिर से आगे भेजा जा सके। फिलहाल, ट्रेन 1 घंटे से अधिक समय तक स्टेशन के निकट खड़ी है। स्थिति को जल्द ही सामान्य करने की कोशिश की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static