Saurabh Murder Case: साहिल ने बदला अपना लुक; ढाई फीट लंबे बाल कटवा कर रखा फौजी स्टाइल
punjabkesari.in Thursday, Mar 27, 2025 - 12:37 PM (IST)

Saurabh Murder Case: मेरठ में सौरभ राजपूत की बेरहमी से हत्या करने वाले आरोपी साहिल को आज हर कोई जानता है। साहिल जिला कारागार में है। हर कोई उसे लंबे वालों से पहचानता है। लेकिन, अब जेल में उसने अपना लुक बदल लिया है, जिसे देखकर उसे पहचानना मुश्किल हो जाएगा। दरअसल, साहिल ने अब अपने ढाई फीट लंबे बाल कटवा लिए है और नया स्टाइल अपनाया है।
साहिल की बदली पहचान
जेल पहुंचते ही आरोपी साहिल और मुस्कान ने कई डिमांड करनी शुरू कर दी। कभी वो नशे की डिमांड कर रहे तो कभी एक दूसरे के साथ रहने की। इसी बीच साहिल की एक और डिमांड थी, जिसे जेल प्रशासन ने पूरा कर दिया। साहिल ने जेल अधिकारियों से बाल कटवाने की इच्छा जताई। जेल प्रशासन ने नाई बुलाकर उसके बाल कटवा दिए। बाल व दाड़ी कटवाने के बाद साहिल की बनी आम पहचान पूरी तरह बदल गई है।
साहिल की नानी ने की उससे मुलाकात
साहिल से मिलने उसकी नानी चौधरी चरण सिंह जिला कारागार पहुंचीं। मुलाकात के दौरान उन्होंने साहिल के लिए नमकीन और कपड़े लाने की बात की। नानी ने सौरभ की मौत पर दुख जताते हुए कहा कि यह घटना बेहद दर्दनाक है और साहिल का इस मामले में शामिल होना उनके लिए भी एक बड़ा सदमा है। उन्होंने यह भी कहा कि साहिल को नशे की लत लग गई थी, और यह घटना उसी का परिणाम है। नानी के अनुसार, मुस्कान ने साहिल को पहले अपने हुस्न के जाल में फंसाया, फिर उसे सौरभ के कत्ल में शामिल करवाया। नानी ने यह भी कहा कि साहिल का तंत्र-मंत्र से कोई लेना-देना नहीं है, यह पूरी तरह से एक नशे की लत और मुसीबत की वजह से हुआ है।