मनरेगा कर्मियों के लिए खुशखबरीः जल्द ही ईपीएफ होगा ऑनलाइन, पहले काटा जा रहा था लेकिन जमा नहीं
punjabkesari.in Wednesday, May 03, 2023 - 07:24 PM (IST)

लखनऊ: मनरेगा के संविदा और आउटसोर्स कर्मियों के काटे गए ईपीएफ के करोड़ों रुपये में झोल नहीं होगा। जो ऑनलाइन जमा करने के लिए विभाग ने माड्यूल का परीक्षण लखनऊ के माल ब्लॉक में शुरू कर दिया है। 10-15 दिन में यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और परीक्षण सफल होने पर प्रदेश भर में ईपीएफ ऑनलाइन जमा और भुगतान होने लगेगा। क्योंकि, वेतन से हर माह ईपीएफ काटा तो जा रहा लेकिन जमा नहीं हो रहा है।
भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार क्या थी व्यवस्था
दरअसल, अक्टूबर 2020 में भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार ऑनलाइन एकीकृत व्यवस्था लागू होने थी। जिसके क्रम में कर्मियों के वेतन से धनराशि तो हर माह काटी गई लेकिन, तकनीकी समस्या के कारण ऑनलाइन जमा करने की व्यवस्था शुरू नहीं हो सकी। तब से करीब 100 करोड़ रुपये होल्डिंग खाते में पड़े हैं और कर्मचारी घोटाले का आरोप लगा रहे हैं। अक्टूबर 2020 से पहले ब्लॉक व जिले स्तर पर कार्यरत कर्मियों की धनराशि जिलाधिकारी के माध्यम से ईपीएफ में जमा होती थी। इस प्रक्रिया में समय लगता था। जिसे सरल बनाने के लिए धनराशि सीधे ऑनलाइन होल्डिंग खातों से ईपीएफ में जमा की जानी है। इसके लिए ब्लॉक व जिले स्तर के पर अलग-अलग होल्डिंग खाते खोले गए हैं। जिसमें कर्मियों की काटी गई धनराशि व विभाग द्वारा दी गई धनराशि इक्ट्ठा कर सीधे ईपीएफ में जमा की जाएगी।
पंजाब केसरी ने उठाया था ईपीएफ में गड़बड़ी का मुद्दा
यह मुद्दा पंजाब केसरी ने प्रमुखता से उठाया था। जिसमें नई व्यवस्था लागू न होना और करोड़ों रुपये काटकर जमा न करने पर सवाल उठाए थे। जिसका संज्ञान लेकर ही यह प्रक्रिया आगे बढ़ी है। माल ब्लॉक में सफलता के बाद सभी जिलों में यहां की तरफ व्यवस्था शुरू हो जाएगी। जिसका बीडीओ, लेखाकार व तकनीकी सहायक को प्रशिक्षण दिया जाएगा।