इटावाः पुलिस मुठभेड़ में 25-25 हजार के 2 इनामी बदमाश गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Jul 18, 2019 - 05:20 PM (IST)

 

इटावाः उत्तर प्रदेश में इटावा के चौबिया क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ में 25-25 हजार रुपये के दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, इस बीच गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस अधीक्षक (नगर) डा.रामयश सिंह ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि पुलिस उपाधीक्षक (नगर) एस.एन. वैभव पांडेय के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच और चौबिया थाने की पुलिस ने बुधवार देर रात संयुक्त रूप से चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध लोगों को टिमरुआ से चौपुला के पास रोकने का प्रयास किया। 

इस दौरान बदमाश पुलिस पर फायर करते हुए भागने लगे। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमें अवधेश उर्फ चीता नामक बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने घायल और उसके साथी संजू को गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। 

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अवधेश कोकपुरा जबकि संजू चितभवन गांव का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि बदमाश पिछले एक माह से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सर्विस रोड पर लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। पुलिस को इन बदमाशों की सरगर्मी से तलाश कर रही थी। गिरफ्तार अवधेश यादव के खिलाफ 16 मामले दर्ज है। अवधेश को जिलाधिकारी इटावा ने गुंडा अधिनियम में चार फरवरी को जिलाबदर किया गया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static