इटावा: खड़े ट्रक में घुसी कानपुर से आगरा जा रही बस, 4 यात्रियों की मौत, 31 घायल

punjabkesari.in Friday, Aug 27, 2021 - 10:27 AM (IST)

इटावा: इटावा जनपद के थाना बकेवर क्षेत्र के अंतर्गत आगरा फोर्ट डिपो की बस अनियंत्रित होकर हाईवे के किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई, जिसमें बच्चे समेत 4 सवारियों की घटनास्थल पर मौत हो गई और लगभग 31 सवारियां घायल हो गई। जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओमवीर सिंह ने बताया कि कानपुर से आगरा की ओर एक रोडवेज बस जा रही थी, स्पीड अधिक होने की वजह से ड्राइवर गाड़ी को नियंत्रित नहीं कर पाया और एक सामान लदे हुए ट्रक में जा टकराई। यह घटना लगभग 2 बजे की है। जिसमें 4 यात्रियों के हताहत होने की सूचना है और लगभग 30 यात्री घायल है, जिनमें गंभीर घायलों को सफाई रेफर किया गया है।

पुलिस द्वारा यातायात सामान्य कर दिया गया है। सभी घायलों का उपचार पुलिस के सहयोग से करवा रहे हैं। पूछताछ में पता चला है कि ड्राइवर नींद के झोंके में भी हो सकता है। जांच का विषय है। बस की एक साइड अधिक डैमेज हुई है इसलिए एक तरफ की सवारियों को ज्यादा चोट पहुंची है। बता दें कि बस कानपुर से आगरा की ओर जा रही थी, रास्ते सड़क हादसे का शिकार हो गई।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static