Etawah News: नकली सोने को असली बताकर टप्पेबाजी करने बाले 9 लोग गिरफ्तार, लाखों का माल बरामद

punjabkesari.in Wednesday, Jul 26, 2023 - 09:44 AM (IST)

(अरवीन कुमार)Etawah News: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां जिला पुलिस ने टप्पेबाजी कर नकली सोने को असली सोना बताकर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह के 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके पास से लाखों रुपए का माल भी बरामद किया है।

PunjabKesari

नकली सोने को असली बताकर लोगों से ठग रहे थे रुपए
मिली जानकारी के मुताबिक, इटावा जिले की पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जोकि नकली सोने-चांदी के आभूषण को असली बताकर लोगों से रुपए ठगने का काम कर रहे थे। इस मामले में पुलिस ने गिरोह के कई लोगों को गिरफ्तार किया है। दरअसल मामला चौबिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत का है। जहां पर पुलिस को सूचना मिली कि लोगों से ठगी करने वाले ठग मैनपुरी से होकर इटावा की तरफ आ रहे हैं। तभी चौबिया पुलिस के द्वारा चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान उन्होंने सामने सें लोडर और मोटरसाइकिल पर सवार कुछ लोगों को आता देखा। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें  रुकने का इशारा किया तो वह मुड़ कर भागने लगे और पुलिस पर फायरिंग करने लगे। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए लोगों में 5 पुरुष और 4 महिलाएं शामिल हैं।

PunjabKesari

पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में कबूल किया अपना जुर्म
चौबिया पुलिस के द्वारा लोगों को नकली सोने चांदी को असली सोना चांदी बताकर लोगों से ठगी करने वाले ठगी गिरोह के 9 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने आरोपियों के पास से दो तमंचा, तीन जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल, एक लोडर, 650000 रुपए नगद बरामद किए। पकड़े गए आरोपियों ने पूरी घटना के मामले में जानकारी दी और बताया कि हम लोग मिलकर राह चलते लोगों को नकली सोना-चांदी को असली बताकर टप्पेबाजी करके लाभ कमाते हैं। बरामद रूपयों के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर बताया कि यह पैसे हम लोगों नेकरहल मंडी के पास अतुल नाम के एक व्यक्ति से नकली सोना-चांदी को असली बताकर लिए थे। वहीं पुलिस के द्वारा किए गए सराहनीय कार्य को लेकर एसएसपी ने पुलिस टीम को 15000 रुपए का इनाम दिया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static