Etawah News: चिल्लर से चिपककर युवक की हुई मौत, परिजनों ने दुकान मालिक पर लगाए गंभीर आरोप
punjabkesari.in Monday, Sep 09, 2024 - 11:33 PM (IST)
Etawah News, (अरवीन): जिले में एक युवक की चिल्लर में आ रहे करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। इस घटना के बाद मृतक के परिवार के लोग मौके पर पहुंचे जहां पर उन्होंने दुकान मालिक पर गंभीर आरोप लगाए।
कैफे की दुकान पर करता था काम
बता दें कि इटावा जिले में एक परिवार के लोगों में उस समय मातम छा गया जब उनके परिवार के एक सदस्य की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस घटना की जानकारी पुलिस को हुई तो पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुसुम प्लाजा के अंदर बने तत्वा कैफ़े का है। यहां 18 वर्षीय अभय शंखवार कैफे की दुकान पर कर्मचारियों के तौर पर काम किया करता था। रोजाना की तरह आज भी अभय काम पर आया और उसने अपना कामकाज शुरू कर दिया। कुछ देर बाद उसकी अचानक से तबीयत बिगड़ी और कैफे के अंदर मौजूद लोग अभय को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
करंट की चपेट में आने से हुई मौत
अभय शंखवार की हुई मौत के मामले में परिवार के लोगों ने बताया है कि आज हम लोगों को सूचना मिली थी कि अभय कैफ़े में काम कर रहा था। तभी वह चिल्लर के पास पहुंचा जहां साफ सफाई कर रहा था इसी दरमियान अचानक से उसमें करंट आ गया। जिसके बाद अभय करंट से चिपक गया। वहीं कुछ देर बाद अस्पताल में उसकी मौत हो गई। अभय के परिजनों ने कहा कि कैफ़े मलिक की तरफ से लापरवाही बरती गई जिसकी वजह से उनके बेटे की मौत हुई है। इस घटना के बाद कर्मचारी और मलिक कैफे बंद करके फरार हो गए। वहीं इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले को गंभीरता के साथ ले रही है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले पर नजर बनी हुई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।