इटावा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: हमला कर घायल करने वाले चार अभियुक्त गिरफ्तार, पुलिस ने बताई हमले की वजह

punjabkesari.in Sunday, Nov 09, 2025 - 12:23 PM (IST)

इटावा (अरवीन): पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए थाना बढ़पुरा क्षेत्र में हुए हमले के मामले का खुलासा कर चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो स्कॉर्पियो कारें, एक रक्तरंजित बांस का डंडा और एक लकड़ी की ठोस पाटी बरामद की है।

PunjabKesari

पुरानी रंजिश को लेकर हुआ था हमला
मामले को लेकर बता दें कि घटना 08 नवंबर 2025 की रात की बताई जा रही है, जब वादी राजेश कुमार सिंह पुत्र सोबरन सिंह निवासी चकरनगर रोड, उदी मोड़, मूल निवासी खेडा अजब सिंह, थाना बढ़पुरा कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश को लेकर हमला कर उसे घायल कर दिया गया। इस मामले को पुलिस ने गंभीरता के साथ लिया और हमला करने वाले आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

पुलिस के हत्थे चढ़े 4 आरोपी
पुलिस ने राजेश कुमार सिंह पर हमला करने वाले एक कर अभियुक्तो की तलाश में करते हुए उनको गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर दो स्कॉर्पियो कारें (एक सफेद रंग की, नंबर UP75 AS 8411 और दूसरी काले रंग की, नंबर UP75 AR 5050), एक रक्तरंजित बाँस का डंडा और एक लकड़ी की ठोस पाटी बरामद की।

इन लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मुकेश उर्फ गब्बर सिंह पुत्र रामपाल सिंह, निवासी ग्राम खेडा अजब सिंह, उम्र लगभग 45 वर्ष, ध्रुव सिंह पुत्र पुत्तू सिंह, निवासी खेडा अजब सिंह, उम्र करीब 28 वर्ष, राहुल यादव पुत्र प्रदीप यादव, निवासी चकरनगर रोड, उदी मोड़, उम्र लगभग 27 वर्ष, सुधीर सिंह पुत्र लाल बहादुर सिंह, निवासी चकरनगर रोड, उदी मोड़, उम्र करीब 30 वर्ष।

अभियुक्तों के ऊपर पुलिस ने की कड़ी कार्रवाई
पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त के ऊपर कठोर कार्रवाई करते हुए उनके खिलाफ धारा191(2)/191(3)/190/115(2)/352/351(3)/333/117(2)/288 BNS  व 7 CLA act बीएनएस के तहत कार्रवाई करते हुए जेल तक पहुंचाने का काम किया।                


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static