कोई मुस्लिम युवकों पर डोरे डालता भी है तो वे हाथ जोड़ लें... लव जिहाद पर सपा सांसद ST हसन का विवादित बयान
punjabkesari.in Thursday, Jun 01, 2023 - 12:42 PM (IST)

मुरादाबाद: समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ एसटी हसन ने लव लिहाद पर विवादित बयान देकर चर्चा में आ गए हैं। सपा सांसद ने कहा है कि अगर कोई मुस्लिम युवकों पर डोरे डालता भी है तो वे हाथ जोड़ लें, क्योंकि अगर आपने नार्मल तरीके से भी शादी कर ली तो कहीं न कहीं आप लव जिहाद में फस जाएंगे और आपकी जिंदगी तबाह हो जाएगी।
दिल्ली के साक्षी मर्डर केस पर प्रतिक्रिया देते हुए घटना को दर्दनाक और हैवानियत वाला काम बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे हैवानों को जीने का कोई हक नही होता। इनको जल्द से जल्द फांसी की सजा हो, ताकि और लोगों को इससे सीख मिले। उसने धर्म छिपाकर दोस्ती की ये तो और भी गलत किया। उन्होंने कहा कि और मैं तो ये कहता हूं, इस समय हालात बहुत खतरनाक दौर से गुजर रही है। खास तौर से मुस्लिम बच्चों से कहना चाहता हूं कि किसी लव, इश्क, प्यार और मोहब्बत के चक्कर में न पड़ें। हिन्दू बहनों को अपनी बहन ससमझें और अगर कोई उनके ऊपर डोरे डालता भी है तो हाथ जोड़ लें।
सपा सांसद का यह बयान कहीं न कहीं लव जिहाद के मुद्दे पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है। उन्होंने उन मुस्लिम युवकों का समर्थन किया है, जो लव जिहाद मामलों में आरोपी होते हैं, जिसमें दिल्ली साक्षी मर्डर का आरोपी साहिल भी शामिल है। सपा सांसद ने कहा कि मुसलमानों के उत्थान के लिए सच्चर कमेटी की सिफारिशों को लागू करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि हमने 6 दिसंबर 1992 में वह दिन भी देखें, जब इस देश में मुसलमान बे यारों मददगार अपने अल्लाह को याद कर रहा था। इससे पहले एसटी हसन सच्चर कमेटी की सिफारिशों को लागू करने की मांग कर चुके हैं।