आए दिन पत्नी आशिक से बनाती थी संबंध, पति ने मना किया तो बोलीं- काटकर ड्रम में भर दूंगी...; फिर बेवफा प्रेमी के साथ हुई फरार

punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 03:57 PM (IST)

Kaushambi News, (कुलदीप द्विवेदी): बीते दिनों मेरठ में हुए साहिल और मुस्कान कांड की याद दिलाते हुए कौशांबी में बेवफा पत्नी ने अपने पति को धमकी देते हुए कहा कि अगर प्रेम प्रसंग के बीच आए तो तुम्हे काटकर ड्रम में भर दूंगी। जिससे डरे सहमें पति ने एसपी से शिकायत करते हुए बच्चों को लेकर आशिक के साथ फरार हुई पत्नी और उसके आशिक पर कठोर कार्यवाही करने की मांग की है। पीड़ित का कहना था कि उसके 16 वर्षीय पुत्री को उसकी पत्नी और आशिक बेचने की तैयारी कर रहे हैं।
PunjabKesari
आशिकी का भूत इस कदर हावी हुआ कि बच्चों को खाना देना कर दिया बंद
कोखराज थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने एसपी कौशांबी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि संदीपन घाट थाना क्षेत्र के एक गांव में तकरीबन 20 वर्ष पहले हुआ था। दोनों पति पत्नी से चार बच्चे भी हुए सब कुछ सही चल रहा था किन्तु 1 वर्ष पहले अचानक पति-पत्नी के बीच में वो आ गया, इसके बाद दोनों में दूरियां बढ़ने लगी। बात-बात पर पत्नी उससे चिढ़ने लगी और परिवार वालों के साथ बुरा बर्ताव करने लगी। आए दिन झगड़ा कर मायके चली जाती और काफी मिन्नतों के बाद वापस आती। आशिकी का भूत उस पर इस कदर हावी हो गया था कि उसने बच्चों को खाना तक देना बंद कर दिया था फिर एक दिन ऐसा आया कि उसने अपनी पत्नी को आशिक के साथ रंगरलियां मानते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया और अपनी पत्नी को मान सम्मान का हवाला देते हुए समझाया किंतु वह मानने को तैयार नहीं थी।
PunjabKesari
परिवारीजनों को फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी
बीते 27 मार्च की रात को पत्नी का आशिक चोरी छुपे उसके मकान में दाखिल हुआ और अवैध संबंध बनाने लगा। एक बार फिर यह मंजर उसकी आंखों के सामने था उसने जब इसका विरोध किया तो पत्नी के आशिक और उसके बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा की पत्नी ने आशिक के साथ मिलकर पीड़ित की जमकर पिटाई कर दी। साथ ही धमकी दी की 50 हजार रूपए का इंतजाम करके दे दो घूमने जाना है नहीं तो तुम्हें काटकर ड्रम में भर दूंगी और तुम्हारे परिवारीजनों को फर्जी मुकदमे में फंसा दूंगी। पीडित की शिकायत पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने आरोपी को थाने आने के लिए कह कर बैरंग लौट गई। इसके बाद बेवफा पत्नी दो बच्चों और घर में रखे जेवरात को लेकर आशिक के साथ फरार हो गई।
PunjabKesari
वहीं इस पूरे मामले में एसपी कौशांबी बृजेश कुमार श्रीवास्तव का कहना है की जनसुनवाई के दौरान प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है, संबंधित SHO को जांच के लिए आदेशित किया गया है। जो भी सत्यता पाई जाएगी उसके अनुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static