UP BOARD EXAM 2023-24: छात्रों के लिए अधिकतम 7 किमी के दायरे में बनाए जाएंगे परीक्षा केंद्र, CCTV से होगी निगरानी

punjabkesari.in Tuesday, Sep 12, 2023 - 09:50 AM (IST)

बरेली: UP BOARD हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। माध्यमिक शिक्षा परिषद के अनुसार छात्रों के लिए अधिकतम 12 किलोमीटर के दायरे में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। छात्राओं के लिए स्वकेंद्र व्यवस्था रहेगी।
PunjabKesari

माध्यमिक शिक्षा परिषद ने दिए परीक्षा केंद्र निर्धारण के निर्देश
माध्यमिक शिक्षा परिषद ने डीआईओएस को परीक्षा केंद्र निर्धारण के निर्देश दिए हैं। विभागीय अफसरों के अनुसार परीक्षा केंद्र पर ड्यूटी के लिए 50 फीसदी कॉलेज और 50 प्रतिशत बाहर के शिक्षकों को लगाया जाएगा। स्कूलों का भौतिक सत्यापन का कार्य ब्लाकों 20 सितंबर तक पूरा किया जाना है। इस समिति में एसडीएम, तहसीलदार और राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य को शामिल किया जाएगा। प्रधानाचार्य 25 सितंबर तक सत्यापन रिपोर्ट तैयार करेंगे। 10 अक्टूबर तक जिला स्तरीय समिति कॉलेजों का सत्यापन करेगी। 30 अक्टूबर तक सत्यापन की रिपोर्ट बोर्ड को भेज दी जाएगी। 4 नवंबर तक आपत्तियां मांगी जाएंगी और 10 नवंबर तक आपत्तियों का निस्तारण कर दिया जाएगा। 14 नवंबर को जिला स्तर से प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों की सूची परिषद को भेजी जाएगी। अफसरों के अनुसार अभी बोर्ड परीक्षा को लेकर तिथि की घोषणा नहीं की गई है, मगर माना जा रहा है कि फरवरी के मध्य से बोर्ड परीक्षा शुरू हो सकती है। फिलहाल परिषद के निर्देश के बाद केंद्र निर्धारित की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है।  

PunjabKesari

CCTV, वायस रिकार्डर लगवाने के निर्देश
डीआईओएस देवकी सिंह ने बताया कि बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर केंद्र निर्धारण प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। नकल विहीन परीक्षा को लेकर सभी स्कूलों में सीसीटीवी, वायस रिकार्डर की व्यवस्थाएं दुरुस्त हों। इसके लिए सभी प्रधानाचार्यों को अवगत करा दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static