ठेके के पास शराब पीने से रोकना आबकारी टीम को पड़ा भारी, शराबियों ने जमकर पीटा...सिपाही की फाड़ दी वर्दी
punjabkesari.in Friday, Sep 12, 2025 - 11:08 AM (IST)

Agra News: यूपी के आगरा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक आबकारी विभाग की टीम को ठेके के पास शराब पीने से रोकना भारी पड़ गया। युवकों ने गुस्से में आकर आबकारी टीम के सिपाहियों पर हमला कर दिया। मारपीट और धक्कामुक्की में एक सिपाही की वर्दी फट गई। उनकी आंख में चोट लग गई। इसकी जानकारी होने पर भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची।
जानिए पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, आगरा के एत्मादपुर में हाईवे की ये घटना है। यहां पर सर्विस रोड पर शराब के ठेके पास पकाैड़े की दुकान पर कुछ युवक शराब पी रहे थे। आबकारी विभाग की टीम हाईवे पर चेकिंग कर रही थी। शराब के ठेके पर आबकारी निरीक्षक सुमन सिसाैदिया ने जांच की। वहीं दो सिपाही ठेके के पास स्थित पकाैड़े की दुकान पर शराब पी रहे युवकों के पास पहुंचे। उन्होंने शराब पीने से मना किया। इतनी बात पर युवक और दुकानदार भड़क गए।
आरोपी मौके से हुए फरार
सिपाहियों के शराब पीने से रोकने पर शराबी भड़क गए और उन्होंने अभद्रता शुरू कर दी। गुस्से में गाली-गलौच करने लगे। इसके बाद मारपीट शुरू कर दी। इसमें सिपाही रामकमल की आंख में चोट लगी है। उनकी वर्दी भी फट गई। जानकारी होने पर भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। आरोपी मौका देखकर भाग निकले। सिपाही अमित ने दुकान मालिक और 10-15 अज्ञात के खिलाफ थाना में तहरीर दी है। वहीं, मामला दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।