बागपत: अवैध पटाखे बनाते समय विस्फोट, मकान की छत उड़ी...4 घायल
punjabkesari.in Sunday, Sep 18, 2022 - 02:26 PM (IST)

एंकर: बागपत के चांदी नगर थाना क्षेत्र के घिटौरा गांव में एक मकान में विस्फोटक पदार्थ फटने से चार लोग झुलस गए। घिटौरा गांव में एक मकान मे विस्फोटक पदार्थ फटने से चार लोग झुलस गये सूचना पर पहुची पुलिस ने मकान की छत उखाड़ आग को बुझाया। घायल आरोपी मौकें से फरार हो गये पुलिस जाचं मे जुटी है।
घिटौरा निवासी दिनेश पुत्र जगदीश के मकान मे काफी समय से पटाखों के बनाने का काम चल रहा था रविवार सुबह 9 बजें उसके मकान में विस्फोटक पदार्थ फटने से मकान मे आगं लग गयी और विस्फोटक फटने से चार लोग झुलस गयें जो घायल अवस्था में मौकें से फरार हो गए। सूचना पाकर रटौल पुलिस चौकी ईन्चाज वृक्षपाल यादव मौकें पर पहुचें और मकान की छत उखाड़ आगं को बुझाया सूचना मिलते ही खेकडा सीओ विजय चौधरी भी मौकें पर पहुच गयें और जानकारी मे जुटें है।
ग्रामीणों के अनुसार घिटौरा के बहारी लोग यहा पटाखे बनाने का कार्य कर रहे थे। घायल होने पर साथी उन्हे अपने साथ ले गये है। पुलिस ने दो बाईक और एक आटो को हिरासत मे लेकर विस्फोटक समान गाडी मे भरवा अपने साथ ले गये है। पुलिस घटना की जाचं मे जुटी है। विस्फोट होने के कारण का अभी पता नही चल पाया है।