सरकार बनी तो अफसरों का हिसाब होगा...इटावा में शिवपाल बोले- ‘भ्रष्ट अधिकारियों की लिस्ट बना लें जिसने रिश्वत ली, ब्याज समेत वसूलेंगे’
punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2025 - 05:28 PM (IST)
Etawah News, (अरवीन): शिवपाल सिंह यादव ने कथित रूप से एक बार फिर प्रशासनिक अधिकारियों को धमकी दी है। समाजवादी पार्टी के नेता और अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल मंगलवार को जसवंतनगर में चर्चा के कार्यक्रम में पहुंचे थे। जहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार में नौकरशाही बेलगाम हो चुकी है।
अधिकारियों के लिख लेना नाम, होगा हिसाब किताब
इटावा के जसवंत नगर में समाजवादी पार्टी के द्वारा चर्चा के कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव शामिल होने पहुंचे। जहां पर उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अधिकारी जनता की नहीं सुनते हैं। नौकरशाही बेलगाम हो चुकी है। अधिकारी तो रिश्वतखोरी पर उतर आए हैं। बीजेपी और आरएसएस के लोग पैसा कमाने में जुट गए हैं। शिवपाल ने जनता से कहा कि आप एक रिपोर्ट को बनकर तैयार कर लीजिए जिसमें अधिकारी आपकी बात को नहीं सुनते हैं उनके बारे में लिखिए। ऐसे अधिकारी हैं जिन्होंने जायज काम करने के लिए लोगों से रुपए लिए और उनके काम भी नहीं किया। जब हमारी सरकार बनेगी तो उन अधिकारियों से हिसाब-किताब किया जाएगा।
महाकुंभ में मरने वालों का आंकड़ा छिपा रही सरकार
शिवपाल यादव ने कहा कि महाकुंभ में भगदड़ में कई लोगों की मौत हुई है लेकिन सरकार सही आंकड़ा छिपाने का काम कर रही है। वहीं कई लोग घायल भी हुए हैं उनके भी अभी तक आंकड़े जारी नहीं किए गए। सरकार महाकुंभ में पूरी तरीके से फेल होते हुए दिखाई दी है। वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के द्वारा अखिलेश का मानसिक संतुलन खराब होने के बयान पर उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि उनका ही दिमाग खराब है।
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी की तरफ से PDA अभियान चलाया जा रहा है जिसमें लोगों को समाजवादी पार्टी के प्रति जागरूक करने का और उनको पार्टी से जोड़ने का काम किया जा रहा। इस बैठक में विधायक प्रतिनिधि मोंटी यादव, समेत कई कार्यकर्ता और नेता मौके पर मौजूद रहे।