Shamli Police Encounter: 1 लाख का इनामी फैसल एनकाउंटर में ढेर, आरोपी पर दर्ज थे 24 से आपराधिक मुकदमे

punjabkesari.in Friday, Oct 24, 2025 - 10:05 AM (IST)

Shamli Police Encounter: उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में पुलिस और बदमाशों के बीच गुरुवार देर रात भयावह मुठभेड़ हुई, जिसमें मुख्तार अंसारी और संजीव जीवा गैंग से जुड़े शार्प शूटर फैसल को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया। मारा गया बदमाश मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर पुलिस कस्टडी में आसिफ जादा की हत्या के मामले में वांछित था।

1 लाख का इनामी बदमाश फैसल मुठभेड़ में ढेर
पुलिस के अनुसार, मारे गए बदमाश की पहचान फैसल उर्फ शार्प शूटर फैसल, निवासी खालापार, मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है। वह मूल रूप से मेरठ के लिसाड़ी गेट का रहने वाला था और पश्चिमी यूपी के कुख्यात अपराधी संजीव जीवा और पूर्वांचल के मुख्तार अंसारी गैंग से जुड़ा हुआ था। उस पर लूट, हत्या और रंगदारी वसूली के करीब 24 आपराधिक मुकदमे दर्ज थे।

मुठभेड़ में एसओजी सिपाही भी घायल
मुठभेड़ के दौरान एसओजी टीम का सिपाही दीपक भी गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।

लूट की वारदात के बाद हुई मुठभेड़
घटना की शुरुआत तब हुई जब कैराना कोतवाली क्षेत्र के बरनावी निवासी जीतराम गुरुवार रात मेरठ-करनाल हाईवे से अपने गांव लौट रहे थे। गांव वेदखेड़ी के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने बाइक, 3 हजार रुपये और मोबाइल लूट लिया। एसपी एनपी सिंह ने तुरंत एसओजी, सर्विलांस और थाना पुलिस की संयुक्त टीम को सक्रिय किया।

पुलिस चेकिंग के दौरान फायरिंग
ऊन-चौसाना मार्ग पर गांव भोगी माजरा के निकट पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान दो संदिग्ध बाइक सवारों को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली मार दी, जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।

ऑटोमेटिक पिस्टल और बाइक बरामद
पुलिस ने मौके से दो बाइक, 32 बोर की दो पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। फैसल पर पहले से ही ₹1 लाख का इनाम घोषित था। पुलिस अब फरार साथी की तलाश में सघन कॉम्बिंग अभियान चला रही है।

एसपी बोले — गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई होगी
एसपी एनपी सिंह ने कहा कि “मारा गया बदमाश फैसल एक खतरनाक पेशेवर अपराधी था, जिस पर कई जिलों में संगीन मामले दर्ज थे। उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट और एनएसए की कार्रवाई की जा रही थी।”

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static