बारिश पर आस्था भारी, नवरात्र के पहले दिन मां शैलपुत्री के दर्शन

punjabkesari.in Sunday, Sep 29, 2019 - 12:50 PM (IST)

वाराणसीः वाराणसी में हो रही मूसलाधार बारिश के बीच भक्तों ने नवरात्र के पहले दिन मां शैलपुत्री का दर्शन किया। इस दौरान बारिश पर श्रद्धालुओं की आस्था भारी दिखी। नवरात्र के पहले दिन मां शैलपुत्री के दर्शन की मान्यता है।
PunjabKesari
वाराणसी में इनका मंदिर अलइपुर क्षेत्र में वरुणा नदी के किनारे स्तिथ है। नवरात्री के पहले दिन मां शैलपुत्री के दर्शन के लिए 3 दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने भी भक्तो की खूब परीक्षा ली। लेकिन बारिश पर आस्था भारी रही। श्रद्धालु रेनकोट और छाता लेकर मंदिर पहुंचे। इस दौरान पूरा मंदिर परिसर जय माता दी के उद्घोष से गूंज उठा।
PunjabKesari
माना जाता है कि मां शैलपुत्री महान उत्साह वाली देवी और भय का नाश करने वाली है।इनकी आराधना से यश, कीर्ति, धन और विद्या कि प्राप्ति होती है और इनकी पूजा मात्र मोक्ष की भी प्राप्ति होती है।
PunjabKesari
मान्यतानुसार जगदम्बा मां शैलपुत्री स्वरुप मे पर्वत राज हिमालय के घर मे पुत्री रूप में अवतरित हुई थी और कालांतर मे जगदम्बा इसी स्वरुप मे पार्वती के नाम से देवाधिदेव भगवान शंकर की अर्धांगनी हुई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static