भारत-नेपाल सीमा पर सचिवालय में बन रहा था फर्जी आधार कार्ड, इस जिले में दोहरी नागरिकता वाले कई लोग
punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2025 - 05:18 PM (IST)
श्रावस्ती ( दुर्गेश शुक्ला ): जनपद जो भारत नेपाल सीमा से सटा हुआ जनपद है। अभी कुछ दिन पहले भारत नेपाल सीमा पर ही मदरसे में नकली नोटों की छपाई का मामला प्रकाश में आया था। तो वहीं अब मल्हीपुर थाना क्षेत्र के रामपुर जब्दी पंचायत भवन फर्जी आधार कार्ड बनाने का काम चल रहा था भारत नेपाल सीमा पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर आधार कार्ड बनाने का मामला भी प्रकाश में आया है।
जिसको लेकर पुलिस की SOG टीम और SSB की संयुक्त टीम ने ऐसे तीन लोगों को गिरफ्तार किया जो फर्जी दस्तावेजों के आधार पर भारत का आधार कार्ड बनाकर उन्हें नागरिकता जैसे दस्तावेज सौंपता था वैसे भारत नेपाल सीमा की श्रावस्ती जनपद की 62 किलोमीटर की खुली सीमा होने के नाते नेपाल के ज्यादातर लोग श्रावस्ती में दोहरी नागरिकता के आधार पर रहते हैं। और भारत में फर्जी आधार कार्ड बनवाकर सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम सुविधाओं का भी लाभ उठाते हैं। इसी को लेकर मल्हीपुर पुलिस और एसओजी समेत SSB की 62वीं वाहिनी की संयुक्त टीम ने आज बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया जो फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अवैध रूप के आधार कार्ड बनाता था। जिसमें पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है। इनके पास से फर्जी निवास प्रमाण पत्र आय प्रमाण पत्र और फर्जी आधार कार्ड और आधार कार्ड बनाने के उपकरण और दस्तावेज बरामद हुए हैं।
पुलिस की पूछताछ में अभियुक्तों ने कबूल किया कि वह फर्जी तरीके से निवास प्रमाण पत्र आधार कार्ड और आय प्रमाण पत्र बनाते थे। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार करते हुए जेल भेजिए कोई सबसे बड़ी बात का खुलासा हुआ है कि रामपुर जब्दी सचिवालय में इस गोरखधंधे को अंजाम दिया जाता था जिसमें तीन लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए भेजा जेल