मुजफ्फरनगर में नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 6 आरोपी गिरफ्तार; 5.30 लाख के जाली नोट और प्रिंटिंग मशीन बरामद
punjabkesari.in Monday, Mar 31, 2025 - 02:57 AM (IST)

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद की नगर कोतवाली पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर रविवार को न्याजीपुरा गांव में एक मकान पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान मकान से टीम ने 5 लाख 30 हज़ार रुपये की नकली करेंसी के साथ नकली नोट छापने के उपकरण भी बरामद किए हैं। मौके से पुलिस ने छह अभियुक्त गुड्डू, फारूख, रितेश, सुगुन, अंकित और निखिल को भी गिरफ्तार किया है जबकि इनके दो साथी रोहित और सचिन अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
पुलिस गिरफ्त में आए इन अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान बताया है कि अब तक वह तकरीबन 10 लाख रुपये कि नकली करेंसी के 500 और 100 के नोट छाप कर बाजार में बेच चुके हैं। पुलिस की माने तो इन नकली करेंसी को खरीदने वाले लोगों के भी कुछ नाम प्रकाश में आए हैं जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि इस गिरोह के लोग भोले-भाले लोगों को अपनी बातों में फंसा कर 25 हज़ार के असली नोटों के बदले में ₹100000 के जाली नोट देकर मुनाफा कमाया करते थे। बहरहाल पुलिस ने जहां पूछताछ के बाद इन सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।
एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल ने बताया कि जनपद की एसओजी टीम और थाना कोतवाली नगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा इसमें एक जाली इंडियन करेंसी नोट बनाना उसको आगे बेचकर मार्केट में सर्कुलेट करने वाले छह अभियुक्तों को इसमें गिरफ्तार किया गया है। इसमें प्राइमरी इनपुट हमारे जनपद के एसओजी टीम के पास थी जहां पर कोतवाली नगर के नियाजुपुरा में एक किराए के कमरे में जो यह इंडियन करेंसी नोट है इनको बनाया जा रहा था। वहां पर जब गए तो वहां पर प्रिंटर, लैपटॉप, वाटरमार्क बनाने के लिए बटरपेपर फ्रेम इंक बहुत ही हाई क़्वालिटी मटीरियल मिला और बहुत ही एक हाई क़्वालिटी के फेक इंडियन करेंसी के नोट इनसे बरामद हुए हैं। इनसे टोटल ₹500000 के ₹500 के और ₹100 के डीजोनमेशन नोट बरामद हुए हैं। इसमें चार मुख्य लोग हैं इसमें अंकित है रितेश निखिल और रोहित जो नोट की प्रिंटिंग और मैन्युफैक्चरिंग में शामिल है और तीन लोग इसमें हैं गुड्डू फारुख और सुगनु जो नोट को इनसे खरीदकर आगे बेचने में शामिल हैं।
पूछताछ में उन्होंने बताया कि करीब 10 लाख नोट अभी तक प्रिंट कर चुके थे और उसको मार्केट में बेच चुके थे इसमें से कुछ जो खरीदने वाले लोग हैं पूछताछ में उनके नाम आए हैं उनको भी इसमें वांछित किया गया है। उनको भी जल्दी गिरफ्तार किया जाएगा। इनमें से दो लोग एक सुगनू और एक फारूक इनका लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास भी है। जनपद बुलंदशहर से भी इन पर डकैती के मुकदमे हैं यह लोग एक पेसिफिक कंपनी है जेके बांड का A4 पेपर आता है उस पेपर का इस्तेमाल करते थे, जो पेपर की क्वालिटी है असली नोट से लगभग लगभग मेल खाती है।