अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, देशी पिस्टल, रिवॉल्वर, तमंचा बरामद...8 धरे गए

punjabkesari.in Sunday, Mar 23, 2025 - 11:57 AM (IST)

Basti News ( विवेक श्रीवास्तव ): यूपी के बस्ती जिले में एसओजी और सर्विलांस टीम ने अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए भारी मात्रा में अवैध असलहा और असलहा बनाने के उपकरण बरामद किए हैं, पुलिस ने कुल 8 अभियुक्तों को अरेस्ट किया है। 

आप को बता दें कलवारी थाना क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 8 शातिर बदमाशों मंजीत, संजीत, शिवा, निकित, रशीद, कारण, रहमान और विशाल कुमार को अरेस्ट किया है, इनके पास से 10 अवैध असलहा, जिसमें देसी पिस्टल, देसी रिवॉल्वर, देसी तमंचा शामिल हैं, इस के अलावा 10 जिंदा कारतूस पुलिस ने बरामद किया है, इस के अलावा पकड़े गए बदमाशों के निशानदेही पर पुलिस ने असलहा बनाने के उपकरण बरामद किए हैं।

एएसपी ओपी सिंह ने बताया कि कलवारी पुलिस और एसओजी टीम ने अवैध असलहा बनाने की फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है, 8 अभियुक्तों को अरेस्ट किया गया है, इनके पास से 10 अवैध असलहा, कारतूस और असलहा बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं, इस गैंग के सदस्यों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है, इन लोगों द्वारा असलहा बना कर कहां पर सिप्लाई की जा रही थी, उस को जांच की जा रही है, पकड़े गए अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static