फर्जी Marksheet सर्टिफिकेट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, Police ने छापेमारी कर 3 सदस्यों को धर दबोचा

punjabkesari.in Thursday, Mar 20, 2025 - 03:15 PM (IST)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने फर्जी मार्कशीट सर्टिफिकेट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि एक सूचना के आधार पर एसटीएफ ने आज भोर करीब 4 बजे पारा क्षेत्र में जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय की बाउड्रीवाल के पास सर्विस लेन पर 3 बदमाशों को धर दबोचा और उनके कब्जे से विभिन्न शिक्षा बोर्ड, यूनिवर्सिटी एवं शैक्षिक संस्थानों की फर्जी माकर्शीट, सर्टिफिकेट एवं अन्य दस्तावेज बरामद किए।

फर्जी माकर्शीट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार
मिली जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार अभियुक्त अल्ताफ राजा ने पूछताछ पर बताया कि उनका एक गिरोह है जो विभिन्न प्रकार के फर्जी/कूटरचित दस्तावेज तैयार करता है। वह इसके पहले दिल्ली में डॉ. एसपी पाण्डेय के साथ मिलकर फर्जी बेबसाइट बनाकर माकर्शीट बनाने का काम करता था। वर्ष 2017 में थाना गीता कालोनी दिल्ली से डा पाण्डेय के साथ गिरफ्तार होकर जेल गया था। वर्ष 2019 में वह तथा लक्ष्य राठौर थाना चाणक्य पुरी दिल्ली में अन्य साथियों के साथ इसी मामले में जेल गये थे। जेल सग छूटने के बाद लखनऊ आकर पुन: यही काम करना शुरू कर दिया। फर्जी माकर्शीट व अन्य प्रपत्र बनवाने के लिए 15 से 20 हजार लेता था। जिसे सभी लोग आपस में बांट लेते थे।

लोगों को कोरियर के माध्यम से भेजता था फर्जी दस्तावेज: सूत्र
सूत्रों ने बताया कि लोगों को फर्जी दस्तावेज कोरियर के माध्यम से भेजता था। लखनऊ में अब तक लगभग 2 हजार से अधिक विभिन्न प्रकार के फर्जी दस्तावेज तैयार कर चुका है। अभियुक्त कृष्ण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि वह भी फर्जी माकर्शीट प्रकरण में 2009 में थाना विकास नगर से जेल जा चुका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static