प्रतापगढ़ में फर्जी दरोगा गिरफ्तार, 5 सालों से कर रहा था लोगों से ठगी

punjabkesari.in Saturday, Oct 27, 2018 - 12:23 PM (IST)

प्रतापगढ़ः उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ के सांगीपुर क्षेत्र में पुलिस ने एक फर्जी दरोगा को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सगीपुर क्षेत्र में शुक्रवार रात को गश्त केे दौरान वर्दी में एक व्यक्ति को मोटरसायकिल आता देखकर पुलिस ने उसे रोककर पूछताछ की। उसने अपना नाम श्याम शंकर तिवारी बताया और कहा कि वह सुल्तानपुर जिले में तैनात है।  

उन्होंने बताया कि इस मामले की जानकारी सुल्तानपुर के पुलिस अधिकारियों को  दी। अधिकारियों ने बताया कि इस नाम का कोई दरोगा यहां तैनात नहीं है। पुलिस ने उसे कड़ाई से पूछताछ की। उसने अपना नाम श्याम शंकर तिवारी पुत्र राजबहादुर तिवारी बताया। वह प्रतापगढ़ जिले के कोहन्दौर क्षेत्र में चन्दौका गांव निवासी है। उसकी वर्दी में तीन स्टार लगे थे। वह फर्जी इंस्पेक्टर बनकर पिछले 5 साल से लोगो को ठगता रहा है। उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static