उन्नाव में 12वीं फेल बना फर्जी पुलिसकर्मी, वाहनों से कर रहा था धन उगाही...पुलिस ने किया गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, Dec 12, 2024 - 06:06 PM (IST)
उन्नाव: वैसे तो आपने कई ऑरिजिनल प्रोडक्ट की डुप्लीकेट कॉपी देखी होगी, नकली सामान गलती से बाजार से खरीदा भी होगा....लेकिन, क्या आपने कभी किसी डुप्लीकेट पुलिस वाले को देखा है। ठहरिए, इससे पहले आप कुछ भी सोचे...आपको बता दें, हम फिल्मों की स्टोरी की बात नहीं कर रहे हैं....बल्कि असल जिंदगी की बात कर रहे हैं...जी हां, उन्नाव जिले में हूबहु पुलिस की वर्दी पहने हुए एक युवक को पुलिसवाले पकड़कर ले जा रहे हैं।
दरअसल, उन्नाव जिले के बीघापुर थाना इलाके में पुलिस ने वाहन चालकों से अवैध वसूली करने वाले एक फेक पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है, फर्जी पुलिसकर्मी बनने वाला युवक लंबे समय हूबहु पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों को गुमराह कर रहा था। बता दें कि, पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार किए गए आरोपी शिव बक्स ने खुद को रायबरेली के सरेनी थाना क्षेत्र के निवाजीखेड़ा गांव का निवासी बताया उसने कबूल किया कि वह 12वीं पास है और नौकरी न मिलने के कारण पुलिस की वर्दी पहनकर वसूली करने लगा। आरोपी ने बताया कि वह खुद को एसपीजी में तैनात बताकर रायबरेली, पुरवा और अब बीघापुर में वसूली कर रहा था।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी ने नेम प्लेट भी अपने नाम की नहीं लगवाई थी। बल्कि वह रोहित सिंह नाम की प्लेट लगाकर कर इलाके में वसूली कर रहा था। आरोपी को गिरप्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आपको बता दें, आरोपी युवक के पास से पुलिस की वर्दी, मोनोग्राम वाली जैकेट, पुलिस बैज, , नाम प्लेट, जाली पहचान पत्र और पीतल का ताज बरामद किया गया है...साथ ही उसके पास से 7300 रुपए नकद और पुलिस लिखी मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है।