बाराबंकी में फर्जी VIP का जलवा! लाल-नीली बत्ती और ‘प्रदेश मंत्री’ का प्लेट लगाकर घूम रहा था युवक
punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 12:00 AM (IST)
Barabanki News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक प्राइवेट कार पर ‘विश्व हिंदू रक्षा परिषद प्रदेश मंत्री’ का पदनाम लिखकर और लाल-नीली बत्ती लगाकर एक युवक खुलेआम शहर में वीआईपी ठाठ से घूमता नजर आया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद प्रशासनिक कार्रवाई की मांग उठने लगी है।
क्या है मामला?
वायरल वीडियो में एक मारुति अर्टिगा कार (UP32 HZ 3040) दिखाई दे रही है, जिसके नंबर प्लेट के ऊपर पीले रंग की प्लेट लगाई गई है। इस प्लेट पर बड़े अक्षरों में “विश्व हिंदू रक्षा परिषद प्रदेश मंत्री” लिखा गया है। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि कार की छत पर लाल और नीली बत्ती लगी हुई थी — जो केवल सरकारी, पुलिस या आपातकालीन वाहनों को लगाने की अनुमति है।
कौन है यह युवक?
जानकारी के अनुसार, यह गाड़ी बाराबंकी शहर के छाया चौराहा निवासी अर्श रस्तोगी नामक युवक की बताई जा रही है, जिसकी उम्र 20 से 22 वर्ष के बीच है। बताया जा रहा है कि अर्श खुद को इस संगठन का “प्रदेश मंत्री” बताकर शहर में वीआईपी अंदाज में घूमता था।
लोगों की प्रतिक्रिया और प्रशासन की भूमिका पर सवाल
स्थानीय लोगों ने इस घटना पर नाराजगी जाहिर करते हुए प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि इस तरह फर्जी पदनाम और बत्ती लगाकर घूमने वाले लोग कानून की खुली अवहेलना कर रहे हैं और आम जनता को गुमराह कर रहे हैं। ग यह भी सवाल उठा रहे हैं कि जब यह गाड़ी शहर में कई दिनों से इसी ठाठ में घूम रही थी, तो ट्रैफिक पुलिस या प्रशासन की नजर उस पर क्यों नहीं पड़ी।
वायरल वीडियो से मचा हड़कंप
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही मामला सुर्खियों में आ गया है। फिलहाल पुलिस प्रशासन ने इस पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन लोगों की मांग है कि ऐसे फर्जी वीआईपी दिखावा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

