बेवफाई में टूटा परिवार! पति ने खुद पत्नी को प्रेमी को सौंपा, कहा-जा अब खुशी से जी अपनी जिंदगी, मैं ....

punjabkesari.in Friday, Jul 25, 2025 - 06:51 PM (IST)

मुरादाबाद: जनपद के अगवानपुर इलाके में एक अनोखा मामला सामने आया है जहां एक पति ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के हवाले पुलिस चौकी में कर दिया। पति ने कहा कि अब वह अपने बच्चों के साथ ही जीवन बिताना चाहता है। यह निर्णय उसने तब लिया जब पत्नी बार-बार प्रेमी के पास जाने की ज़िद करने लगी थी।

हरिद्वार यात्रा में हुई थी मुलाकात
मूल रूप से मोहल्ला ततारपुर, अगवानपुर निवासी युवक की शादी वर्ष 2017 में मझोला थाना क्षेत्र की युवती से हुई थी। दोनों की शादी पारिवारिक सहमति से हुई और सात वर्षों तक वे सामान्य जीवन व्यतीत करते रहे। मई 2024 में पूरा परिवार हरिद्वार गंगा स्नान के लिए गया था, जहां महिला की एक युवक से मुलाकात हर की पैड़ी पर हुई। बातचीत का सिलसिला मोबाइल नंबर और इंस्टाग्राम चैट तक पहुंचा और धीरे-धीरे प्रेम संबंध में बदल गया।

प्रेमी के साथ भागी, फिर लौटी, फिर जिद की
कुछ दिनों बाद महिला, उस युवक के साथ चली गई। पति ने काफी तलाश कर दोनों को खोज निकाला और पत्नी को घर ले आया। हालांकि, कुछ समय बाद वह फिर प्रेमी के पास चली गई। बृहस्पतिवार को महिला ने एक बार फिर प्रेमी के पास जाने की जिद की। जब पति ने उसे समझाने की कोशिश की तो उसने बेटे तक से मिलने से मना कर दिया और मुजफ्फरनगर जाने पर अड़ी रही।

पुलिस चौकी में किया अंतिम फैसला
इसके बाद पति ने महिला के प्रेमी को पुलिस चौकी बुलवाया और वहां पूरी प्रक्रिया कागजों में पूरी की। पति ने कहा,"जा, जी ले अपनी जिंदगी। मैं अब अपने बेटों के साथ रहूंगा।" इसके बाद वह अपने दोनों बेटों को लेकर अपने घर लौट गया।



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static