न्याय के लिए 24 घंटे तक टंकी पर चढ़ा रहा परिवार, आश्वासन मिलने के बाद उतरा नीचे

punjabkesari.in Saturday, Oct 05, 2019 - 05:55 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के काकोरी इलाके के जॉगर्स पार्क के पास पानी की टंकी पर कल से चढ़े 7 लोगों को प्रशासन की कड़ी मेहनत के बाद आज नीचे उतार लिया। हरदोई के जिला और पुलिस प्रशासन तथा लखनऊ के पुलिस प्रशासन के अथक प्रयास से पूरा परिवार पूरे 24 घंटे बाद नीचे आया।

शुक्रवार सुबह हरदोई के अधिवक्ता विनय प्रताप सिंह पत्नी राधा व परिवार के सात सदस्यों को लेकर जॉगर्स पाकर् के पीछे स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गए थे । रात भर हरदोई के पुलिस अधिकारी और कई थानों की पुलिस मौजूद थी और उन्हें समझाती रही लेकिन अधिवक्ता पर उनकी बात का कोई असर नहीं पड़ा।

शनिवार को हरदोई के जिलाधिकारी पुलकित खरे, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी और लखनऊ के अधिकारियों के समझाने पर परिवार नीचे आया। जमीन के किसी मामले में अधिवक्ता का परिवार न्याय की मांग कर रहा था।



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static