स्वरूप रानी अस्पताल में मरीज की मौत पर भड़के परिजन, डॉक्टरों के साथ की मारपीट

punjabkesari.in Friday, Apr 23, 2021 - 12:37 PM (IST)

प्रयागराज: प्रदेश में कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है। वहीं कुछ अस्पतालों में ऑक्सीजन भी खत्म हो गया है। जिससे अस्पताल प्रशासन ने मरीजों के को इलाज करने से हाथ खड़े कर दिए है। ऐसे में मरीज के परिजनों में काफी रोष व्याप्त है। ऐसा ही ताजा मामला प्रयाग राज के  स्वरूपरानी मेडिकल कॉलेज से सामने आया है। जहां पर प्रतापगढ़ में तैनात इंस्पेक्टर जुल्फिकार की मां 18 अप्रैल से स्वरूप रानी अस्पताल में भर्ती थी। देर रात उनकी मौत हो गई। जिससे नाराज  इंस्पेक्टर और उनके तीनों भाइयों ने डॉक्टरों पर लारपरवारी को आरोप लगाते हुए उन पर हमला कर दिया। जिसमें डॉक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं इसे नाराज अस्पताल कर्मचारियों ने तीनों भाइयों की जमकर पिटाई कर दी और धरने पर बैठ गए। जिससे अस्पताल में भर्ती मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। आनन-फानन में मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस हंगामा कर रहे डॉक्टरों को समझा बुझा कर मामले को शांत कराया।

जानकारी के मुताबिक मामला प्रयागराज के स्वरूपरानी मेडिकल कॉलेज का बताया जा रहा है। जहां पर प्रतापगढ़ में तैनात एक इंस्पेक्टर की मां भर्ती थी। बताया जा रहा है कि उनका सही से इलाज नहीं किया गया जिससे उनकी मौत हो गई। जिस डॉक्टरों और मरीज के परिजनों के साथ मारपीट हुई। फिलहाल पुलिस ने मामले को समझा बुझा कर स्वास्थ्य सेवाए बहाल करा दी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static