फिल्म इंडस्ट्री ने खो दिया एक और महान सितारा, 96 सुपरहिट फिल्में देने वाले एक्टर ने दुनिया को कहा अलविदा, किडनी की समस्या बनी जानलेवा

punjabkesari.in Wednesday, Aug 06, 2025 - 05:33 PM (IST)

UP Desk : मलयालम फिल्म एवं टीवी इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। दिग्गज मलयालम अभिनेता प्रेम नजीर के बेटे शानवास ने 71 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। सोमवार देर रात एक निजी अस्पताल में किडनी संबंधी बीमारियों के कारण उनका निधन हो गया। उनके पारिवार ने यह दुखद खबर साझा की है। परिवार ने बताया कि सदाबहार अभिनेता प्रेम नजीर के बेटे शानवास कुछ समय से गंभीर बीमारियों से पीड़ित थे और उनकी हालत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 

बालचंद्र मेनन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘प्रेमगीथंगल' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने के बाद शानवास ने मलयालम में 50 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया और कुछ टेलीविजन धारावाहिकों में भी काम किया। ‘मजानिलावु', ‘नीलगिरि', ‘मणिथली', ‘गानम', ‘आजी', ‘ह्यूमन' आदि एक्टर की उल्लेखनीय फिल्मों में से थीं। उन्हें आखिरी बार पृथ्वीराज की 2022 की सफल फिल्म ‘जनगणमन' में देखा गया था। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static