तीन तलाक मामले में हाई कोर्ट की वकील रही फराह फैज पर हमला, पीड़िता को आशंका कभी हो सकती हत्या

punjabkesari.in Tuesday, Sep 14, 2021 - 05:36 PM (IST)

लखनऊ: तीन तलाक मामले में हाई कोर्ट की वकील रही फराह फैज पर चलती ट्रेन में हमला किया गया। पीड़िता ने मामले की लिखित शिकायत गाजियाबाद की जीआरपी (GRP) पुलिस थाने की है। पीड़िता का आरोप है कि जब से मैंने इस मामले को उठाया है तभी से मेरे ऊपर लगातार कुछ  कट्टरपंथी संगठन हलमा करवाने की फिराक में रहते है। उन्होंने बताया कि मेरी कभी हत्या हो सकती है।  फराह फैज ने सरकार से सुरक्षा की गुहार लगाई है। उन्होंने बताया कि  8 तारीख को जब वह नौचंदी एक्सप्रेस से प्रयागराज जा रही थी इसी दौरान हापुड़ में आउटर पर जब ट्रेनी धीमी हुई थी तब उस पर पत्थर से हमला किया गया और हमलावर फरार हो गए।

बता दें कि इस से पहले भी 2016 को फराह फैज के ऊपर दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर हमला किया गया था इस मामले में जीआरपी दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।  संदिग्धों के मदरसा छात्र होने की आशंका जताई थी। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू की लेकिन पुलिस ने इस मामले किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकी।  वहीं बाद में नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी ने एक आईएसआईएस हरकत-उल-हर्ब-ए-इस्लाम मॉड्यूल का खुलासा किया था और दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश से 10 संदिग्धों को धर-दबोचा था। उनसे पूछताछ में ये खुलासा हुआ था ये लोग दिल्ली में धमाके और राजनीतिज्ञों पर हमले की साजिश रच रहे थे। फिलहाल पीड़िता पर दूसरी बार यह हमला किया गया है, जिससे पीड़ित ने सरकार से सुरक्षा की मांग की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static