किसान नेता राकेश टिकैत बोले- लोकसभा चुनाव 2024 में किसी भी दल को भाकियू नहीं देगी समर्थन
punjabkesari.in Monday, Jan 16, 2023 - 11:24 AM (IST)
प्रयागराज: किसान नेता राकेश टिकैत ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कहा कि उनका संगठन भारतीय किसान यूनियन अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव-2024 में किसी भी राजनीतिक दल को कतई अपना समर्थन नहीं देगा। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि उनके संगठन से जुड़े किसान लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के खिलाफ रहेंगे। टिकैत ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उन्हें भरोसा दिलाया कि जिन राज्यों में उनकी पार्टी की सरकार है, वहां किसानों के हित में जल्दी उचित कदम उठाए जाएंगे।
इसके साथ ही राकेश टिकैत ने यह भी जानकारी दी कि चुनाव से पहले राहुल गांधी किसान संगठनों के साथ बड़ी बैठक भी करेंगे। उन्होंने कहा कि आवारा जानवरों की वजह से किसानों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को दूर करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाने से किसान नाराज हैं। राकेश टिकैत ने बीजेपी और उसकी सरकारों पर हमला बोलने के साथ ही यह सफाई भी दी कि जहां भी किसानों पर अत्याचार होगा, वह उसका विरोध करेंगे। चाहे, वहां बीजेपी की सरकार हो या गैर बीजेपी की।
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि 3 दिन पहले बिहार के बक्सर में किसानों पर लाठीचार्ज की घटना के विरोध में वह सोमवार को बक्सर जाकर वहां के किसानों द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन को अपना समर्थन देंगे। राकेश टिकैत सोमवार को बक्सर में रहेंगे। इसके बाद माघ मेले में वापस लौटकर संगम की रेती से किसानों के आंदोलन को लेकर कोई बड़ा ऐलान भी कर सकते हैं।