किसानों को मिला संत समाज का समर्थन, धर्म गुरु प्रमोद कृष्णन सहित अन्य संतो ने टिकैत से की मुलाकात

punjabkesari.in Tuesday, Feb 09, 2021 - 04:30 PM (IST)

गाजियाबाद: दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन स्थल पर मंगलवार को कांग्रेस समर्थित धर्म गुरु प्रमोद कृष्णन समेत कई सन्त यहां पहुंचे और संतो ने किसान नेता राकेश टिकैत से मुलाकात के बाद उनके आंदोलन को समर्थन की घोषणा की।

जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती जी महाराज, काशी सुमेरु पीठ, कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णन, स्वामी आर्यवेश जी महाराज, स्वामी नविनानंद जी महाराज, महामंडलेश्वर भूपेंद्र गिरी जी महाराज, स्वामी विष्णु विनोदम जी महाराज, स्वामी ब्रजभूषण दास जी महाराज, योगी राकेश नाथ जी महाराज, स्वामी कैलाशानंद जी महाराज स्वामी भजनाराम जी महाराज, आचार्य केशव देव जी महाराज जी ने गाजीपुर किसानों के धरने पर जाकर समर्थन दिया। संतों ने किसान नेता टिकैत को आशीर्वाद भी दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Related News

static