किसान प्रदर्शन: गाजियाबाद के डासना के निकट किसानों ने एक्सप्रेस-वे किया बंद

punjabkesari.in Sunday, Apr 11, 2021 - 10:00 AM (IST)

गाजियाबाद: केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों ने डासना कस्बे के निकट शनिवार को दोनों तरफ से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे को जाम कर दिया। संयुक्त किसान मोर्चा ने यहां 24 घंटे अवरोध करने का ऐलान किया था। यह प्रदर्शन कर रहे किसानों का शीर्ष संगठन है।

एक्सप्रेस-वे को सुबह आठ बजे जाम किया गया था और 24 घंटे बाद रविवार सुबह यह अवरोध समाप्त होगा पुलिस उपमहानिरीक्षक अमित पाठक ने  बताया कि किसानों ने मसूरी पुलिस थाना क्षेत्र में डासना कस्बे के निकट एक्सप्रेस वे पर ट्रैक्टर-ट्रॉली लगाकर मार्ग अवरूद्ध कर दिया था। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए इलाके में सुरक्षा बल तैनात हैं।

पानीपत और सोनीपत जाने वाले वाहनों को खेकड़ा में ही बागपत की तरफ मोड़ा जा रहा है। इसी तरह से नोएडा जाने वाले वाहनों को हापुड़ से ही राष्ट्रीय राजमार्ग-नौ की तरफ मोड़ा जा रहा है। भारतीय किसान यूनियन के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक ने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती राष्ट्रीय राजधानी की सीमाओं पर प्रदर्शन जारी रहेगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static