फर्रुखाबाद: गंगा घाट में नहाने गए 4 बच्चे डूबे, 2 की तलाश जारी और दो...

punjabkesari.in Monday, Apr 19, 2021 - 11:00 AM (IST)

फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद के गगईया गंगा घाट में गंगा नहाने आए 4 बच्चे गंगा में डूब गए। गगईया गंगा घाट पर खेल खेल में नहाते समय 4 बच्चे गंगा में डूब गए जिसमें से 2 बच्चे सुरक्षित निकाल लिए गए। 2 बच्चों की तलाश जारी है। बच्चों का अभी तक पता नहीं चल सका। जानकारी के अनुसार पखना के निवासी जबर सिंह अपने साले जितेंद्र के यहां गांव में गगईया गेहूं काटने आए हुए थे जबर सिंह अपनी 12 वर्षीय लड़की रोशनी, रिका पुत्री संतोष को साथ लेकर आए।

साथ ही गांव के 2 और बच्चे खेल खेल में 4 बच्चे गंगा में डूबे गए। गांव के लोगों ने 2 बच्चों को बचा लिया, लेकिन 2 लीगों का अभी तक पता नहीं चल सका। मौके पर लेखपाल व कुआं खेड़ा चौकी इंचार्ज दीपक भाटी मौके पर पहुंचे बा परिवार जनों का रो-रो कर बुरा हाल हो चुका है। फिलहाल अभी दोनों बहनों का कोई पता नहीं चला है तलाश जारी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static