Fatehpur Accident: ट्रैक्टर को बचाने में पलटी प्राइवेट बस, आधा दर्जन यात्री घायल; एक महिला की हालत गंभीर

punjabkesari.in Wednesday, Oct 30, 2024 - 05:53 PM (IST)

Fatehpur News, (मो. यूसुफ़): उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में तेज रफ्तार बस सामने से आ रहे ट्रैक्टर को बचाने में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गई। जिससे चीख-पुकार मच गई और हादसे में आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां एक महिला की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस के अनुसार बस में सवार लोग गोवा में मजदूरी करते है और दीपावली पर घर जा रहे थे।
PunjabKesari
जिले के राधा नगर थाना क्षेत्र के शाह बाईपास के पास बुधवार को सुबह करीब 8 बजे के आस पास एक प्राइवेट बस तेज रफ्तार में आ रही थी। उसी समय सामने से एक ट्रैक्टर आ गया जिसको बचाने में ड्राइवर का बस से संतुलन हट गया और बस सड़क किनारे खेत में जा पलटी। बस के पटलने से सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई और आस पास के लोगों ने मौके पर जाकर बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला। बस में सवार करीब 40 से 50 महिला पुरुष में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। जिनको सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जिसमे एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।
PunjabKesari
बस यात्री अख्तर ने बताया कि एक महिला पूनम घायल हुए हैं और हम लोग गोवा से नेपाल जा रहे थे तभी बस पलट गई। मौके पर पहुंचे डीएसपी सुशील कुमार दुबे ने बताया कि एक प्राइवेट बस गोवा से मजदूरों को लेकर नेपाल जा रही शाह बाईपास के पलटने से बस में सवार लोगों को मामूली चोट आयी है दूसरी बस से सभी को भेज दिया गया है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static