फतेहपुरः घर में बच्चों सहित 5 लोगों के शव मिलने से मचा हड़कंप

punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2020 - 12:43 PM (IST)

फतेहपुरः उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में सब उस वक्त सकते में आए गए जब एक घर में 5 लोगों के शव पड़े मिले। बंद घर से बदबू आने पर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कमरे में जहर की पुड़िया भी मिली है। जिसके चलते कयास लगाए जा रहे हैं कि बच्चों को जहर खिलाने के बाद महिला ने खुद भी जहर खाकर आत्महत्या कर ली।
PunjabKesari
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शांति नगर निवासी राम भरोसे ढाबे पर काम करता है। वह नशे का आदी है। चार दिन पहले पति-पत्नी में विवाद हुआ था। इसके बाद से वह गायब है। कई दिनों से घर का दरवाजा बंद था। परिवार के लोग बाहर नहीं दिखाई दिए।
PunjabKesari
इस बारे में कोतवाल रविन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि महिला श्यामा (40), पिंकी (21), प्रियंका (14), ननकी (10), वर्षा (13) के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। दरवाजा अंदर से बंद होने की वजह से आत्महत्या की बात सामने आ रही है। फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। साथ ही हर पहलू पर जांच शुरू कर दी गई है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static