''500 ही दे सकते हो?'' गोरखपुर CHC में गर्भवती महिला से रिश्वत मांगता सरकारी डॉक्टर कैमरे में कैद—VIDEO ने मचाया हड़कंप!

punjabkesari.in Monday, Dec 15, 2025 - 07:32 AM (IST)

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से एक सरकारी डॉक्टर का रिश्वत मांगने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह मामला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) बेलघाट का बताया जा रहा है। आरोप है कि यहां एक गर्भवती महिला के रूटीन चेकअप के बाद डॉक्टर ने उसके परिजनों से 500 रुपये की मांग की। वायरल वीडियो में डॉक्टर खुलेआम पैसे लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में डॉक्टर परिजनों से यह कहते हुए भी सुनाई दे रहे हैं कि 'आप लोग बस 500 रुपए ही दे सकते हैं, आपकी मानसिकता पर तरस आता है। डॉक्टर की पढ़ाई क्या फ्री में होती है?' डॉक्टर के इस बयान के बाद वीडियो और ज्यादा चर्चा में आ गया और सोशल मीडिया पर तेजी से फैलने लगा।

'35 साल से यही कर रहा हूं'
वायरल वीडियो में आरोपी डॉक्टर खुद को 35 साल से सेवा में होने की बात कहते नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि इतने सालों में मरीजों और उनके परिजनों की सोच नहीं बदली है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो पिछले सप्ताह का है, जिसे गर्भवती महिला के परिजनों ने रिकॉर्ड किया था। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने महिला का सामान्य चेकअप करने के बाद 500 रुपये मांगे और रकम अपनी जेब में रख ली। इसी दौरान पूरी घटना का वीडियो बना लिया गया।

डॉक्टर की पहचान आई सामने
वीडियो वायरल होने के बाद डॉक्टर की पहचान अखिलेश सिंह के रूप में हुई है। वीडियो सामने आते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। परिजनों का कहना है कि सरकारी अस्पताल में जहां मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाती है, वहां डॉक्टर का इस तरह खुलेआम रिश्वत मांगना बेहद गंभीर मामला है। वीडियो के सामने आने के बाद प्रशासन ने पूरे मामले को संज्ञान में लिया।

CMO ने की तुरंत कार्रवाई
गोरखपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) राजेश झा ने वायरल वीडियो की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी डॉक्टर को तत्काल प्रभाव से उनके पद से हटा दिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की शिकायत शासन को भेज दी गई है और उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं। प्रशासन का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद दोषी पाए जाने पर आगे की सख्त कार्रवाई की जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static