Road Accident: मनौना धाम से लौट रहे पिता-पुत्री की सड़क दुर्घटना में मौत, परिजनों में मचा कोहराम
punjabkesari.in Monday, Feb 10, 2025 - 04:49 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_14_42_283791796roadaccident2.jpg)
बरेली: जिले में सोमवार को सड़क दुर्घटना मेंएक व्यक्ति तथा उसकी बेटी की मौत हो गई और पत्नी तथा बेटा घायल हो गए। पुलिस ने यहजानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना बहेड़ी थाना क्षेत्र में नैनीताल राजमार्ग परअटामांडा गांव के पास हुई। उसने बताया कि गांव पुरैना निवासी राकेश (30), अपनी पत्नी ममता (27), पुत्री खुशमिता (चार) तथापुत्र (एक) के साथ मोटरसाइकिल से आंवला स्थित मनौना धाम के दर्शन करके घर लौट रहेथे।
बहेड़ी के पुलिस क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया किअटामांडा के पास उनकी मोटरसाइकिल को एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे राकेश और खुशमिता की मौके पर ही मौत हो गई तथा ममता और उनका बेटागंभीर रूप से घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और शवों कोपोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों को सूचित कर दिया है। सिंह ने बताया कि राकेश एकनिजी स्कूल में शिक्षक था और उसकी पत्नी पंचायत सहायिका है।