Road Accident: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, तीन की दर्दनाक मौत
punjabkesari.in Sunday, Feb 02, 2025 - 07:51 PM (IST)
झांसी: जिले में मऊरानीपुर के निकट रविवार दोपहर एक ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (एसपी-ग्रामीण) गोपीनाथ सोनी ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार तीन लोग आज दिन में करीब 12 बजे मऊरानीपुर से राठ की ओर जा रहे थे, तभी खजुराहो रोड पर बङागांव तिराहे के पास उनकी मोटरसाइकिल एक ट्रक की चपेट में आ गयी।
सोनी ने बताया कि इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी थी जबकि एक अन्य की उपचार के दौरान चिकित्सालय में मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान राठ क्षेत्र निवासी धर्मेंद्र श्रीवास (36), उनके भतीजे अंकित (18) एवं भांजे सोनू (17) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार दुर्घटना में धर्मेंद्र एवं अंकित की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि सोनू को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया। उपचार के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। एसपी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है। दुर्घटना के उपरांत ट्रक फरार बताया गया है जिसकी तलाश की जा रही है।