साली के कमरे में था जीजा, तभी अचानक आ धमका ससुर, नजारा देख खो बैठा आपा; फिर जो हुआ जान कांप जाएगी रूह
punjabkesari.in Wednesday, Nov 05, 2025 - 06:36 PM (IST)
प्रयागराजः उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ससुर ने अपने ही दामाद की पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारोपित ससुर ने दामाद की लाश घर के पीछे खेत में फेंक दिया था। वहीं घटना की अगली सुबह जब लाश मिली तो इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी।
पूरा मामला कौंधियारा थाना क्षेत्र के यमुना नगर इलाके का है। मृतक की पहचान घूरपुर निवासी रवि कुमार बिंद के रूप में हुई है। रवि एक अक्टूबर की रात ससुराल आया हुआ था। अगले दिन उसकी लाश खेत में केवल अंडरवियर और बनियान में मिली। साथ ही शरीर पर गंभीर चोटों के निशान भी थे। पुलिस की शुरुआती पूछताछ में रवि के ससुर जमुना प्रसाद ने पुलिस को भटकाने की कोशिश की। हालांकि उसके बार-बार बदलते बयानों से पुलिस को उसपर शक हो गया। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
अपने कबूलनामे में आरोपित ससुर ने बताया कि दामाद रवि ने शराब पीने के बाद उसकी नाबालिग बेटी से जबरन संबंध बनाने की कोशिश की थी। यह देखकर वह अपना आपा खो बैठा और दामाद की बेरहमी से पिटाई कर दी। इस दौरान रवि का सिर पत्थर से टकरा गया और वह घायल हो गया। फिर भी उसने दामाद को पिटना जारी रखा। जिससे उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी ने शव को घर के पीछे करीब 100 मीटर दूर स्थित धान के खेत में फेंक दिया। अब पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

