बेटे को कमर से बांधकर पिता ने रामगंगा में लगाई छलांग

punjabkesari.in Thursday, Jul 27, 2023 - 10:49 PM (IST)

शाहजहांपुर: पत्नी के प्रेमी के साथ चले जाने से आहत युवक ने दो वर्षीय बेटे को कमर से बांधा और कोलाघाट पुल से रामगंगा में छलांग लगा दी। पुल पर बैठी रो रही सात वर्षीय बेटी से लोगों को जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया। पुलिस और पीएसी की फ्लड यूनिट ने काफी खोजबीन की मगर दोनों पता नहीं लग सका।
 

जानिए क्या है पूरा मामला
क्षेत्र के गांव भौती के मजरा तिलहाईया निवासी अरुण कुमार कुशवाहा (29) पुत्र रिषीपाल उर्फ सरदार गुड़गांव में एक फैक्ट्री में मजदूरी करता था। साथ में पत्नी सुमन, पुत्री तनु ( 7 ) और पुत्र ओमशिवा (2) रहते थे। सुमन का कमरे के पास रहने वाले युवक से प्रेम प्रसंग था। वह पिछले दिनों उसी युवक के साथ चली गई। पत्नी के जाने से परेशान अरुण बच्चों को लेकर गुड़गांव से घर के लिए निकला था। घर न जाकर बुधवार को लगभग बारह बजे कोलाघाट पुल पर पहुंचा। उसने पुत्र ओमशिवा को गमछे से कमर में बांध लिया और बैग को पीठ पर टांगकर पुल से रामगंगा नदी में छलांग लगा दी। अरुण ने पुत्री तनु से भी नदी में कूदने के लिए कहा लेकिन वह नहीं कूदी। वाकये के बाद तनु रोने लगी। लोगों ने बच्ची को रोते देखा तो जानकारी की। उसने सारी कहानी बयां कर दी।
 

दोनों का कोई पता नहीं लग सका
प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मयफोर्स मौके पर पहुंचे और बरेली से पीएसी की फ्लड यूनिट को बुलाकर तलाश कराई मगर दोनों का कोई पता नहीं लग सका। एसडीएम महेश कुमार कैंथल, तहसीलदार पैगाम हैदर भी पहुंचे और तलाशी अभियान में जुटी पीएसी से जानकारी ली।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static