बहू से अवैध संबंधों के चलते पिता ने बेटे को उतारा मौत के घाट, लाश को ठिकाने लगाने के लिए 20 किमी घूमा और फिर...

punjabkesari.in Monday, Aug 28, 2023 - 12:07 PM (IST)

Meerut Crime News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक कलयुगी पिता ने बहू से अवैध संबंधों के चलते अपने दोस्त के साथ मिलकर बेरहमी से अपने ही बेटे की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पिता शव को ठिकाने लगाने के लिए करीब  20 किमी तक घूमा। वहीं, पुलिस को गुमराह करने के लिए चार अलग-अलग जगहों पर सबूत छुपाए। पुलिस ने आरोपी पिता और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

PunjabKesari

जानें क्या है पूरा मामला?
बता दें कि मामला जिले के छुर गांव का है। जहां की निवासी मुनेश देवी बीती 19 अगस्त को हार्ट की बीमारी के चलते मेरठ के निजी अस्पताल में भर्ती हुई थी। मुनेश देवी के साथ उनका बेटा सचिन कुमार तालियान (27) भी साथ आया था। वहीं, बीते मंगलवार को सुबह सचिन बाइक पर सवार होकर सरूरपुर थाना क्षेत्र के भूनी चौराहे पर गया था, लेकिन इसके बाद वह वापस अस्पताल नहीं पहुंचा। जिसके बाद मुनेश देवी ने अपने रिश्तेदारों को ये बात बताई और बेटे की तलाश करने के लिए कहा। वहीं, जब काफी तलाशने के बाद सचिन का कुछ पता नहीं चला तो मां मुनेश ने अपने पति पर शक जताते हुए पुलिस को सूचित किया।

PunjabKesari

दोस्त के साथ मिलकर बेटे को दी दर्दनाक मौत
पुलिस ने सचिन की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू की। वहीं, जब काफी तलाशने के बाद भी सचिन का कुछ पता नहीं चला तो आरोपी पिता संजीव को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने सारा सच उगल दिया। आरोपी पिता संजीव ने पुलिस को बताया कि उसने  22 अगस्त को अपने दोस्त अमित के साथ मिलकर अपने बेटे की हत्या की थी। हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए वह करीब 20 किमी तक घुमा और फिर शव को हिंडन नदी में फेंक दिया। वहीं, पुलिस ने आरोपियों की की निशानदेही पर सचिन की लाश को हिंडन नदी से बरामद कर लिया है।

PunjabKesari

5 लाख में किया बेटे की मौत का सौदा
आरोप पिता संजीव ने बताया कि उसका अपनी पत्नी मुनेश से पिछले 15 साल से विवाद चल रहा है। इसी के चलते दोनों गांव के अलग घर में रहते हैं। आरोपी ने बताया कि वह अपनी बहू से अवैध संबंध में था। वहीं, जब बेटे को इस बात का चला तो उसका शादी के कुल 6 महीने में ही तलाक हो गया था। इसी बात को लेकर आए दिन पिता और बेटे के बीच विवाद रहता था। जिस पर आरोपी पिता ने अपने दोस्त से 5 लाख में अपने बेटे की मौत का सौदा कर उसे मौत के घाट उतार दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static