प्रेमी की बाहों में बेटी को देख पिता ने खोया आपा, दी ऐसी सजा ... प्रेम- प्रसंग का हो गया अंत

punjabkesari.in Sunday, Mar 09, 2025 - 03:47 PM (IST)

बागपत ( विवेक कौशिक ): उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। जहां पर बेटी को प्रेमी की बाहों में लिपटा देख पिता ने आपा खो दिया। उसके बाद नाराज पिता ने बेटी और उसके प्रेमी की गला दबाकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि पहले दोनों को रस्सी से बांध दिया, उसके बाद बेटी और उसके प्रेमी की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या की घटना इलाके में आग की तरह फैसल गई। लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बेटी को अपत्तिजनक हाल में देखकर पिता ने खोया आपा
मिली जानकारी के मुताबिक घटना बागपत जिले के कोतवाली बड़ौत क्षेत्र के जोनमाना गांव की है। जहां पर एक युवती का लम्बे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बात की जानकारी युवती के परिजनों को नहीं थी। लेकिन पिता घर से कही बाहर गए थे। इस दौरान मौका पाकर युवती ने अपने प्रेमी को घर पर बुला लिया। दोनो एक दूसरे के संग अपत्तिजनक हाल में घर में थे। तबी युवती का पिता मौके से घर पर आ धकमा। बेटी और उसके प्रेमी को रंगे हाथ पकड़ लिया। आपत्तिजनक हालत में बेटी को देखकर पिता ने आपा खो दिया। गुस्से में आकर बेटी एंव उसके प्रेमी की हत्या का दी।

डबल मर्डर से इलाके में फैली सनसनी 
इस हत्या कांड से इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है। पुलिस ने सुरक्षा को देखते हुए गांव में कई थानों की पुलिस तैनात कर दी है। फिलहाल इस घटना से ग्रामीण स्तब्ध हैं, जबकि मृतकों के परिवारों में मातम पसरा हुआ है।

हत्या आरोपी पिता पुलिस ने हिरासत में लिया
एसपी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया आरोपी पिता पुष्पेंद्र को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। घटना के बारे में पिता से पूछताछ की जा रही है। आखिर इस घटना वह अकेला था या फिर उसके साथ कोई और इस घटना में शामिल रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static