बेटी की बर्थडे पार्टी में हाई म्यूजिक बजाने पर पिता की हत्या: दबंगों ने लोहे की रॉड से सिर पर किया वार, वारदात से दहला इलाका

punjabkesari.in Saturday, Aug 16, 2025 - 03:45 PM (IST)

Meerut News, (आदिल रहमान): यूं तो अपनी औलाद के जन्मदिन की खुशियां मनाना हर मां-बाप का सपना होता है। जहां मां-बाप अपनी औलाद के जन्मदिन के मौके पर जश्न मनाते हुए उसकी जिंदगी की लंबी उम्र की दुआएं करते हैं लेकिन मेरठ में एक बेटी के जन्मदिन पर पिता की हत्या की सनसनीखेज़ वारदात से इलाका दहल उठा। जहां पिता को पड़ोस में रहने वाले युवकों ने बेटी के जन्मदिन पर डीजे बजाने को लेकर मौत के घाट उतार डाला। वहीं बेटी के जन्मदिन पर पिता की हत्या की वारदात से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
PunjabKesari
दरअसल, मेरठ के थाना रेलवे रोड क्षेत्र के मछेरान इलाके में अब्दुल करीम नाम के व्यक्ति अपने परिवार के साथ रहते हैं। बीती रात अब्दुल अपनी बेटी रिमशा का 14वां जन्मदिन मना रहे थे जिसके लिए बाकायदा पिता अब्दुल ने बेटी के जन्मदिन को धूमधाम से मनाने का इंतजाम किया, जिसमें बाकायदा डीजे लगाया गया और खान-पान का भी इंतजाम किया गया। इसी दौरान बेटी के जन्मदिन पर डीजे लगाकर गाना बजाया जा रहा था और पास में ही रहने वाले अय्यूब नाम के व्यक्ति के द्वारा भी डीजे पर गाना बजाया जा रहा था और अय्यूब ने अब्दुल से उसकी बेटी के जन्मदिन पर बजाए जा रहे डीजे की आवाज कम करने को लेकर अभद्र व्यवहार किया जिसको लेकर दोनों में कहासुनी होने लगी। देखते ही देखते यह कहासुनी मारपीट में बदल गई।
PunjabKesari
इसी बीच अय्यूब अपने साथियों के साथ अब्दुल के घर पहुंचा और लोहे की रॉड से अब्दुल के सिर पर वार कर दिया। सिर पर लोहे की रॉड लगने से अब्दुल घायल होकर बेसुध हालत में ज़मीन पर गिर पड़ा। जहां इस घटना के बाद अफरा तफरी मच गई और आनन-फानन में पास मौजूद लोग अब्दुल को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने अब्दुल को मृत घोषित कर दिया। वहीं सरेआम हुई हत्या की वारदात से इलाका दहल उठा। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह हालात को काबू किया।
PunjabKesari
वहीं इस मामले पर एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और गिरफ्तार किए गए तीनों लोगों को न्यायालय के सामने पेश कर जेल भेजा जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static