दर्दनाक सड़क हादसे में उजड़ गया परिवार...बर्थडे पार्टी से वापस लौट रहे एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

punjabkesari.in Friday, Aug 01, 2025 - 06:10 PM (IST)

मैनपुरी (अफाक अली खान): उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब नेशनल हाइवे पर हुए सड़क हादसे में  एक ही परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।  हादसे के बाद घायलों की चीखपुकार सुनकर मौके पर स्थानीय लोग पहुंच। इस दौरान लोगों ने घटना की जानकारी पुलिक को दी। मौके पर पहुंची पुलिस राहत बचाव शुरू किया। घायलों को एंबुलेंस की मदद से मौके अस्पताल पहुंचा जहां पर डॉक्टरों ने पांच को मृत घोषित कर दिया जबकि एक घायल बच्ची का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी पुलिस ने मृतक के परिजनों को दी। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई।

PunjabKesari

मिली जानकारी के मुताबिक कार सवार परिवार बर्थडे पार्टी से वापस अपने घर  छिबरामऊ कन्नौज लौट रहे थे तभी हाईवे NH 34 स्विफ्ट कार ट्रेलर से टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कार के पचख्खे उड़ गए। दुर्घटना में मरने वाले सभी लोग एक ही परिवार के हैं। फिलहाल पुलिस ने शव को अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

PunjabKesari

पुलिस सूत्रों ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि थाना बेवर इलाके के नेशनल हाइवे/ जी0टी0 रोड पर कार हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि कारवार लोग बर्थडे पार्टी से वापस लौटते रहे थे इसी समय बेवर के नगला ताल के समीप पहुंचते ही ट्राला ने कार में मारी टक्कर जिससे एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई है। मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। विधिक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static