वाराणसी: बड़ी संख्या में लोगों ने किया पितरों का श्राद्ध कर्म

punjabkesari.in Saturday, Sep 14, 2019 - 04:28 PM (IST)

वाराणसीः धार्मिक नगरी वाराणसी में पितृपक्ष के पहले दिन शनिवार को पिशाच मोचन कुंड समेत अनेक प्रमुख घाटों पर विधि-विधान के साथ बड़ी संख्या में लोगों ने श्राद्ध कर्म किया।
PunjabKesari
पितरों की पूजा-अर्चना करने से घर में रहती है खुशहाली
धार्मिक मान्यता है कि पितृपक्ष के दौरान पितरों की पूजा-अर्चना करने से वे प्रसन्न होते हैं और घर में खुशहाली रहती है। यही वजह है कि पितृपक्ष पर देश-विदेश से बड़ी संख्या में लोग वाराणसी में श्राद्ध करने के लिए आते हैं। सबसे अधिक लोग पिशाच मोचन कुंड में श्राद्ध कर्म करते हैं।
PunjabKesari
पिशाचमोचन कुंड के अलवा अनेक प्रमुख गंगा घाटों पर सुबह से ही लोग विधि-विधान के साथ पूर्वजनों की पूजा-अर्चना एवं पिंड दान कर रहे हैं। दशाश्वमेध घाट, शीतला घाट, दरभंगा घाट, असि घाट समेत अनेक प्रमुख घाटों पर लोग तर्पन एवं पिंड दान कर अपने पूर्वजनों को याद कर रहे हैं।
PunjabKesari
श्राद्ध कर्म के लिए बड़ी संख्या में लोग शुक्रवार रात ही यहां आ गए थे और शनिवार सुबह ही अपने पूर्वजों की पूजा अर्चना की। श्रद्धालुओं की संभावित अधिक भीड़ के मद्देनजर पिशाचमोचन कुंड, दशाश्वमेध घाट एवं असि घाट पर सुरक्ष के विशेष इंतजाम किए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static