पुत्र के अपहरण का मास्टरमाइंड निकला पिता, पुलिस के सामने आरोपी ने किया चौकाने वाला खुलासा

punjabkesari.in Monday, Apr 21, 2025 - 06:12 PM (IST)

मथुरा (मदन श्रीवास्तव): जनपद में शुक्रवार को अलीगढ़ जनपद के गुड व्यापारी के पुत्र के अपहरण की कहानी ने मथुरा में हड़कंप मचा दिया। मामला अपहरण और फिरौती का था तो हड़कंप मचना स्वाभाविक भी था पर मथुरा पुलिस की कार्यप्रणाली के सामने अपहरण के राज ताश के पत्तों की तरह खुल गए। मामला खुला तो कर्ज में डूबे पिता का ही चेहरा सामने आया उसी पिता ने खुद के बालक की अपहरण की कहानी को गढ़ने का काम किया पुलिस ने व्यापारी के पुत्र को जयपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया।

पिता पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज
गुड व्यापारी ने पुलिस को बताया कि उस पर काफी कर्ज हो गया था, लोग तगादा करने के लिए घर तक आने लगे इन लोगों को चकमा देने के लिए इस तरह की कहानी को अपने पुत्र की मिली भगत से अंजाम दिया। पुलिस ने पिता पुत्र को इस मिलीभगत के मामले में गिरफ्तार कर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया गया है।

पिता ने जताई थी अपहरण की आशंका
अलीगढ़ निवासी गुड व्यापारी नवाब सिंह द्वारा बताया गया कि उसका अलीगढ़ में गुड का व्यापार है तथा आसपास के जिलों में भी वह गुड का व्यापार करता है मथुरा के कोतवाली क्षेत्र के कलेक्टर गंज में वह व्यापार के सिलसिले में अक्सर आता रहता था। उन्होंने बताया कि कभी पुत्र को भी भेज देता था नवाब सिंह ने बताया कि उस दिन उसका पुत्र सोनू तगादे पर मथुरा आया और उसने मार्किट से 3 लाख रुपए भी वसूल किए थे वह पैसे लेकर वापस घर नहीं पहुंच सका जिसके बाद व्यापारी ने बेटे को कई फोन लगाए पर कोई जवाब नहीं मिला।  वह बेटे की खोज खबर लेने मथुरा पहुंचा जहां काफी खोजबीन के बाद उसकी मोटर साइकल लक्ष्मी नगर धोबी घाट के समीप मिली उसके बाद उसने बेटे के अपहरण की आशंका होने पर पुलिस को जानकारी दी।

 पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से घटना का हुआ खुलासा
सूचना मिलते ही मथुरा पुलिस एक्टिव हुई और सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर मामले की कड़ी जोड़ने लगी तभी पुलिस को मोबाइल लोकेशन से कई अहम सुराग मिले जिस पर पुलिस को पिता की ओर शक की सुई घूमती नजर आई पुलिस ने पिता के साथ सख्ती से पूछताछ की तो सारा मामला खुल गया । पुलिस ने पिता पुत्र को मामले में गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही करने के लिए भेज दिया।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static