कातिल पत्नी और जहरीला सांप! पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर रची साजिश, ऐसे दी दर्दनाक मौत
punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 11:58 AM (IST)

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में चर्चित सौरभ हत्याकांड के बाद अब एक और मामला चर्चा का विषय बन गया है। दरअसल, जिले के बहसूमा थाना इलाके के अकबरपुर सादात गांव में रहने वाले अमित कश्यप उर्फ मिक्की (25) की मौत वाइपर सांप के काटने से होने की बात सामने आई थी। लेकिन, अब इस मामले में एक हैरान करने वाला खुलासा हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि अमित की मौत सांप के काटने से नहीं बल्कि दम घुटने से हुई।
कातिल पत्नी और प्रेमी
जानिए पूरी घटना
यह घटना जिले के बहसूमा थाना इलाके के अकबरपुर सादात गांव की है। यहां के एक निवासी अमित (25) मजदूरी करता था। शनिवार को भी काम पर गया और शाम को घर आकर हर रोज की तरह खाना खाया और अपने कमरे में जाकर सो गया। लेकिन, उसे ये नहीं पता था कि आज के बाद वह कभी नहीं उठेगा, कमरे में उसकी मौत उसका इंतजार कर रही थी। सुबह जब परिजन उसे जगाने पहुंचे तो युवक की मौत हो चुकी थी। शव को हिलाने पर उसके नीचे सांप बैठा हुआ था। परिजनों ने सांप को पकड़ा और युवक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। उसके शरीर पर 10 निशान थे। सांप ने 10 बार डसा। बताया जा रहा है कि सांप उसके शव के नीचे साारी रात बैठा रहा। अमित अपने चार भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर था और उसके 3 छोटे बच्चे हैं।
पति और प्रेमी ने दी मौत
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का अवलोकन करने पर पता चला कि अमित की मौत सांप के काटने से नहीं हुई, बल्कि दम घुटने से हुई है। अमित के शरीर पर सांप के काटने के साथ-साथ चोट के भी कई निशान थे। पुलिस को शक है कि उसकी मौत गला दबाकर की गई है। पुलिस ने इस मामले की जांच कर रही है और पत्नी रविता और उसके प्रेमी अमरदीप को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पहले तो पत्नी और प्रेमी ने हत्या करने से इनकार किया और पुलिस को काफी समय तक गुमराह किया। फिर सख्ती करने के बाद दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
हत्या को हादसा दिखाना चाहते थे आरोपी
पत्नी और उसके प्रेमी के प्रेम संबंधों की जानकारी गांव वालों को थी। दोनों ने मिलकर अमित को मारने की साजिश रची थी। दोनों ने पहले अमित का गला दबाकर उसकी हत्या की और फिर हत्या को हादसा दिखाने के लिए सांप लेकर आए और उस पर छोड़ दिया। प्रेमी अमरदीप पास के गांव महमूदपुर सिखेड़ा में रहने वाले एक सपेरे से वाइपर सांप को एक हजार रुपये में खरीद कर लाया था। यह सांप बहुत जहरीला होता है और इसके डसने से कोई नहीं बच सकता। सांप को अमित के शव के नीचे दबाकर रखा था, इसलिए सांप ने उसे कई बार डसा।